‘बाहर निकलो…’, कोलकाता में किस पर भड़के सोनू निगम? बोले- ‘इलेक्शन में खड़े हो जाओ’

Last Updated:February 10, 2025, 12:29 IST
सोनू निगम का कोलकाता कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नाराज होते दिख रहे हैं. फैंस ने खराब मैनेजमेंट और सुरक्षा की चिंता जताई. हाल में सोनू राष्ट्रपति भवन भी गए थे.
कोलकाता में किस पर भड़के सोनू निगम? (Credit@wetravelfordream)
मशहूर सिंगर सोनू निगम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी पर नाराज होते दिख रहे हैं. वह इतना नाराज हो जाते हैं कि माइक पर ही जोर से बोलने लगते हैं कि बैठ जाओ वरना बाहर निकलो. ये वीडियो कोलकाता के कॉन्सर्ट का है. अब सोनू निगम को यूं नाराज होता देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भी रिएकट कर रहे हैं. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
10 फरवरी को सोशल मीडिया पर सोनू निगम का ये नया वीडियो देखने को मिला. जहां वह ग्रीन सूटबूट में नजर आ रहे हैं. साथ ही स्टेज पर माइक लिए दिख रहे हैं. मगर अचानक कुछ यूं हो जाता है कि वह गाना छोड़ देते हैं और कुछ लोगों पर नाराज होने लगते हैं.
सोनू निगम क्यों हुए नाराजइंस्टाग्राम पर एक फैन ने इस वीडियो को शेयर किया है जिन्होंने उनका कोलकाता के कॉन्सर्ट को अटेंट किया था. वीडियो में सोनू निगम कहते सुनाई देते हैं, ‘अगर तुम को खड़ा होना ही है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार. प्लीज बैठो जल्दी करो… इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है? आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर. बैठो. जल्दी बैठो. बाहर निकलो! इस जगह को खाली छोड़िए.’
फैंस क्या बोले वीडियो देखवीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि सोनू निगम ऑडियंस पर ही नाराज हुए हैं जो लगातार खड़े होकर शो में बाधा डाल रहे हैं. अब इस वीडियो पर फैंस का रिएक्शन देखने को मिला. एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही गलत बात है कि इतना खराब मैनेजमेंट है. बहुत ही शर्मनाक है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘लगता है कि सोनू निगम भीड़ को मैनेज कर रहे हैं और सुरक्षा का ख्याल कर रहे हैं.’ वहीं, एक फैन ने लिखा गुस्सा भी इतना सुर में.
राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे सोनू निगम हाल में ही सोनू निगम राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले थे. उन्होंने वहां लाइव परफॉर्म भी किया था. साथ ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपने दौरे का अनुभव भी शेयर किया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 12:29 IST
homeentertainment
‘बाहर निकलो…’, कोलकाता में किस पर भड़के सोनू निगम?