आज का मौसम : कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बांग्लादेश से उठी आफत ने बढ़ाई मुसीबत, IMD का शीतलहर का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी ताज़ा वेदर अपडेट के अनुसार उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. वहीं दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि ऊपरी हवा में सक्रिय साइक्लोनिक सर्लुकेशन, पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम की मौजूदगी के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
IMD के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) अब भी बना हुआ है, जिसका असर पूर्वोत्तर भारत के मौसम पर पड़ सकता है. वहीं मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी हवाओं के साथ बना पश्चिमी विक्षोभ का ट्रफ करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी पूरब की हवाओं का एक ट्रफ बना हुआ है, जो 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है. इन सभी सिस्टम्स के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानों पर करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर पछुआ हवा भी सक्रिय है, जिसकी रफ्तार 110 नॉट तक बताई जा रही है. यही वजह है कि उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है.
कहां-कहां बारिश का अनुमान?
मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, 10 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों के साथ-साथ गल्फ ऑफ मन्नार और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो झोंकों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. इससे समुद्री क्षेत्रों में हलचल बढ़ने की आशंका है और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि इसके बाद के चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य भारत में फिलहाल अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है.
कहां चलेगी शीतलहर?
ठंड के साथ-साथ कई राज्यों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार 10 से 12 दिसंबर के बीच पंजाब, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. 10 दिसंबर को विदर्भ में भी ठंडी हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मराठवाड़ा और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है.
कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 10 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. 10 और 11 दिसंबर को ओडिशा में, 10 से 13 दिसंबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 10 से 14 दिसंबर तक असम और मणिपुर में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी सुबह के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
IMD ने यह भी संकेत दिया है कि 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ असर डाल सकता है, जिसके चलते पहाड़ी राज्यों में फिर से मौसम बदल सकता है और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश या बर्फबारी की संभावना बन सकती है.



