25 जून तक करवाएं रजिस्ट्रेशन…गेहूं खरीद पर किसानों को मिलेगा इतना बोनस, जानें कितना है इस बार समर्थन मूल्य

Last Updated:March 17, 2025, 13:59 IST
Wheat Minimum Support Price राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत रबी विपणन सीजन 2025-26 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, साथ ही 150 रुपए का बोनस मिलेगा.
श्रीगंगानगर में अप्रैल में शुरू होगी गेहूं की कटाई.
हाइलाइट्स
गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रु प्रति क्विंटल तय किया गयाकिसानों को 150 रु प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगाऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून है
श्रीगंगानगर : राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत रबी विपणन सीजन 2025-26 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. इसके साथ ही 150 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा, जिससे किसानों को कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ मिलेगा. इस योजना से राजस्थान के लाखों किसान लाभान्वित होंगे और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा. हालांकि इलाके में अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की कटाई शुरू होने की संभावना है.
पंजीकरण और खरीद की प्रक्रियाराज्य सरकार ने गेहूं विक्रय के लिए किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है. किसान घर बैठे या ई-मित्र केंद्र से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून तक है. वहीं खरीद की अवधि 10 मार्च से 30 जून तक होगी. किसानों की उपज की बिक्री की राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी.
किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देशकृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि जिस बैंक खाते में किसान अपना भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, उसे अपने जनाधार कार्ड में अपडेट करवाना अनिवार्य है. इसके बाद ही पैसे खाते में आएंगे.
किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारीराजस्थान सरकार ने किसानों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 18001806030 जारी किया है. किसान इस नंबर पर कॉल करके योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों को योजना से मिलेगा लाभराज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना और उनकी आय में वृद्धि करना है. गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी और बोनस से कृषकों को सीधा लाभ मिलेगा और वे अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे.25
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 13:59 IST
homeagriculture
25 जून तक करवाएं रजिस्ट्रेशन…गेहूं खरीद पर किसानों को मिलेगा इतना बोनस…