जरूरी काम आज ही निपटा लें, मंगलवार को 5 घंटे रहेगी बिजली गुल, अपने इलाके का समय नोट करें

करौली. करौली में कल बिजली गुल रहेगी. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 30 जुलाई यानि मंगलवार के दिन बिजली सप्लाई पूरे 5 घंटे के लिए बंद रहेगी. बिजली लाइनों की जरूरी मरम्मत की जाना है इसलिए लाइन बंद रखी जाएगी. बिजली के बड़े संसाधनों और 220 जीएचएस लाइन में मरम्मत की जाना है. इसलिए शहर सहित जिले के कई तहसील मुख्यालयों पर बिजली सप्लाई बंद रहने वाली है.
अगर आपका कोई बिजली से संबंधित जरूरी काम है तो आज रात को ही निपटा लें. क्योंकि कल 30 जुलाई के दिन सुबह 6:00 से 11:00 तक बत्ती गुल रहने वाली है.
केवी लाइन का मेंटेनेंसराजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता के.आर.मीणा ने इस बारे में जरूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया 30 जुलाई 2024 को सुबह 6 से 11 बजे तक 220 केवी जीएसएस हिण्डौन पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है. इसलिए यहां से निकलने वाली सभी 33 केवी शहरी और ग्रामीण फीडरों की विद्युत सप्लाई पूरी तरह बंद रखी जाएगी. रहेगी
यहां आंशिक कटौतीके.आर.मीणा ने बताया इस मरम्मत कार्य के कारण 132 केवी जीएसएस करौली, श्री महावीर जी, मंडरायल, गुढ़ाचंद्रजी, नांगल शेरपुर, सपोटरा, कैलादेवी, बडोली, कड़कड़ से निकलने वाले समस्त 33 केवी ग्रामीण फीडरों की विद्युत सप्लाई इस दौरान आंशिक रूप से बंद रहेगी.
Tags: Karauli news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:19 IST