विराट कोहली से ओपन कराओ… टी20 विश्व कप के लिए सौरव गांगुली ने रोहित को दी सलाह
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग विराट कोहली को करनी चाहिए. यह बात हम नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली कह रहे हैं.
सौरव गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा,” विराट सच में कमाल का खेल रहे हैं. पिछली नाईट विराट ने जो बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी. उन्होंने जल्दी ही 90 रन बनाए. आपको उन्हें टी20 विश्व कप में ओपन करवाना चाहिए. उन्हें ओपन करना चाहिए ये उन्होंने पिछली कुछ इनिंग्स में कर के दिखाया है. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. बैटिंग में भी गहराई है साथ ही बॉलिंग खेमा भी शानदार नजर आ रहा है.
अगरकर ने दोनों को बाहर किया… कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने वाले 2 खिलाड़ियों को लेकर बोले जय शाह
गांगुली ने इससे पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल होगा. गांगुली ने कहा था सौरव गांगुली ने इस मेगा इवेंट पर बात करते हुए कहा,” इस टूर्नामेंट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे बेहतरीन दो टीमें हैं. मैं श्योर हूं कि ये दोनों टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में भी 2023 वाला कारनामा करेगी. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. सभी मैच विनर खिलाड़ी हैं. मुझे पता है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुना है.”
बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 12 पारियों में 634 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट का औसत 70 से ज्यादा का रहा है. इस आईपीएल में कोहली 21, 77, 83*, 22, 113*, 3, 42, 18, 51, 70*, 42 और 92 रन की पारी खेल चुके हैं.
Tags: Sourav Ganguly, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 17:09 IST