Geyser Hacks | Geyser Slow Water Heating Problem | सर्दी में गीजर ने दिया धोखा? बहुत देर में गर्म कर रहा है पानी! टेक्नीशियन ने बता दिए ये 5 सुपर ट्रिक्स

Last Updated:November 12, 2025, 12:06 IST
देश में मौसम ने करवट ले ली है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ने लगी है. ऐसे में क्या आपने गीजर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया? अगर आपका गीजर पानी देर से गर्म कर रहा हो, तो उस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. इस समस्या को आप कुछ ट्रिक्स की मदद से आसानी से खत्म करते हैं.
सर्दी शुरू हो गई है और घर-घर में गीजर चलने लगे हैं. लेकिन कई लोग इसलिए भी परेशान रहते हैं कि गीजर पानी को बहुत देर से गर्म कर रहा है. इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और गीजर लंबे समय तक काम नहीं करता है. ये समस्या क्यों आती है और गीजर की इस परेशानी को आप कैसे दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट हैक्स के बारे में पता होना जरूरी है.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट टेक्नीशियन ने इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ तरीके बताएं हैं. सबसे पहले हीटिंग एलिमेंट चेक करें. ये यही वो रॉड होती है जो पानी गर्म करती है. समय के साथ इसमें पानी के मिनरल्स जम जाते हैं. स्केलिंग हो जाती है. परत चढ़ जाती है तो गर्मी पानी तक ठीक से नहीं पहुंचती. कई बार एलिमेंट जल भी जाती है. अगर ऐसा है तो मैकेनिक बुलाएं और एलिमेंट साफ करवाएं या आप नई लगवा सकते हैं.
गीजर के टैंक की डिस्केल सर्विस
गीजर के टैंक की डिस्केल सर्विस भी कराना जरूरी होता है. टैंक के अंदर भी कैल्शियम-मैग्नीशियम की मोटी परत जम जाती है. इससे पानी और एलिमेंट के बीच दीवार बन जाती है. इससे गर्मी धीरे पहुंचती है. हर सर्दी शुरू होने से पहले इसकी सर्विसिंग करवा लें. इसमें केमिकल से टैंक साफ होता है और उसके बाद पानी फिर तेजी से गर्म होने लगता है.
बिजली की सप्लाई चेक करें
इसके अलावा थर्मोस्टेट देखें. ये गीजर का तापमान कंट्रोल करता है. कई लोग खुद ही कम डिग्री पर सेट कर देते हैं, तो देर लगती है. इसके लिए सेटिंग ठीक करें. अगर फिर भी दिक्कत है तो थर्मोस्टेट खराब हो सकता है तो इसे बदलवा लें.
बिजली की सप्लाई भी चेक करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर वोल्टेज 200 से कम आ रहा है तो एलिमेंट को पूरी एनर्जी नहीं मिलती है. पुरानी वायरिंग हो या इलाके में फ्लक्चुएशन हो तो ऐसा होता है. इसके लिए आप स्टेबलाइजर लगा सकते हैं. इससे बिजली भी स्टेबल रहेगी और गीजर जल्दी गर्म करेगा. साथ ही, वायरिंग और सॉकेट भी चेक करवा लें.
पानी का प्रेशर देखें
अगर नल से पानी धीरे आ रहा है तो गीजर में भी टैंक धीरे भरेगा. गर्म होने में टाइम लगेगा. इसके लिए प्लंबर बुलाएं और प्रेशर ठीक करवाएं. पाइप साफ करवाकर आप इसे यूज कर सकते हैं. इन सभी पांच ट्रिक से आपके गीजर में जल्दी पानी गर्म होगा और इससे बिजली का बिल भी बचेगा.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 12:04 IST
hometech
गीजर ने दिया धोखा? बहुत देर में गर्म कर रहा पानी! ये 5 सुपर ट्रिक्स आएंगी काम


