GG vs UPW LIVE Score, WPL 2026: गुजरात की जीत का रास्ता साफ, मिला लिचफील्ड का बड़ा विकेट

GG vs UPW LIVE Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2026 में आज डबल हेडर मुकाबले हैं. पहला मैच यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने एश्ले गार्डनर की 65 रन की पारी और उनकी अनुष्का शर्मा (44) के साथ हुई शतकीय साझेदारी से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए. यूपी को मुकाबला जीतने के लिए 208 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट मिला है. गुजरात के पावरप्ले में दो विकेट गिर चुके थे. सोफी डिवाइन (38) और बेथ मूनी (13) आउट हो गईं थीं. इसके बाद अनुष्का शर्मा और एश्ले गार्डनर के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने गुजरात के लिए इस बड़े लक्ष्य की नींव रखी. दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. गार्डनर ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्कों लगाए. वहीं, अनुष्का की 44 रन की पारी में सात चौके शामिल रहे. इसके बाद जॉर्जिया (10 गेंद में 27 रन*) और भारती फुलमाली (7 गेंद में 14 रन*) की तेज पारियों ने गुजरात का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया. यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन को एक-एक विकेट मिला.
गुजरात को मिला बड़ा विकेट, लिचफील्ड आउटगुजरात को काफी देर से जिस विकेट की तलाश थी, वो सोफी डिवाइन ने दिलाया है. सोफी ने अर्धशतक बनाकर खेल रहीं लचफील्ड को चलता किया, जिससे गुजरात की जीत का रास्ता साफ हो गया है. लिचफील्ड 40 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुईं. इसके साथ ही यूपी के छह विकेट गिर चुके हैं. इस विकेट तक यूपी का स्कोर 155/6 है. यहां से जीत के लिए यूपी को 24 गेंदों में 53 रन की दरकार है. अब कोई चमत्कार ही यूपी को मुकाबला जिता सकता है.
लिचफील्ड ने ठोकी फिफ्टी, यूपी का स्कोर 100 रन के पारलिचफ्लीड की फिफ्टी से यूपी अभी भी रन चेज में कायम है. टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 111 रन है. लिचफील्ड 59 रन पर नाबाद हैं. उनका साथ श्वेता सेहरावत 17 रन बनाकर दे रही हैं. लिचफिलेड ने अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है और अर्धशतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 24 गेंदें लीं. यूपी के लिए यह WPL में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. किरण नवगिरे ने 2025 में हुए एक मैच में 24 गेंदों में ही फिफ्टी ठोकी थी.
शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई यूपी की पारी, गिरे चार विकेट शानदार शुरुआत के बाद यूपी की पारी लड़खड़ा गई है. टीम के 74 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं. चौथा विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा, जो एक रन ही बना सकीं. इससे पहले जॉर्जिया वेयरहैम ने पारी के नौवें ओवर में दो विकेट लेकर यूपी को तगड़े झटके दिए. उन्होंने पहले सेट बल्लेबाज मेग लैनिंग (30) को चलता किया. इसके बाद क्रीज पर आईं हरलीन देओल को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. यूपी को पारी के पहले ही ओवर में किरण नवगिरे के रूप में बड़ा झटका लगा था. हालांकि, इसके बाद लैनिंग और लिचफील्ड ने शानदार साझेदारी करते हुए पारी को संभाला था. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई. हालांकि, चार विकेट गिरने के बाद भी टीम को लिचफील्ड से बड़ी पारी को उम्मीदें हैं. वह 41 रन पर नाबाद हैं.
गुजरात ने बनाए चार विकेट खोकर बनाए 207 रनगार्डनर (65) और अनुष्का शर्मा (44) की पारियों से गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 207 रन बना दिए हैं. यूपी के बल्लेबाजों को टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे.
अनुष्का-गार्डनर आउट, गुजरात का स्कोर 200 रन के करीबअनुष्का शर्मा अर्धशतक से चूक गईं, जबकि गार्डनर ने 65 रन की कप्तानी पारी खेलकर गुजरात का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचा दिया है. गार्डनर 18वें ओवर में आउट हुईं. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए. इससे पहले आउट हुईं अनुष्का ने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. 18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 173/4 है.
गार्डनर ने ठोकी फिफ्टी, गुजरात का स्कोर 150 रन के पारशानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने अर्धशतक ठोक दिया है. 30 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी चौके के साथ पूरी की. गार्डनर के अलावा अनुष्का शर्मा भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं. वह 41 रन पर नाबाद हैं. इन दोनों की साझेदारी ने गुजरात को 150 रन के पार पहुंचा दिया है. 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 152/2 है. गार्डनर 55 रन और अनुष्का 41 रन पर नाबाद हैं.
अनुष्का-गार्डनर जमीं, गुजरात ने पूरे किए 100 रनपावरप्ले में दो विकेट गिरने के बाद अनुष्का शर्मा और एश्ले गार्डनर ने गुजरात की पारी को संभाला है. गुजरात ने 12वें ओवर में 100 रन का स्कोर पार कर लिया है. गार्डनर और अनुष्का के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. 12 ओवर के बाद स्कोर 103/2 है. गार्डनर 18 रन और अनुष्का 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यूपी के गेंदबाजों को तीसरे विकेट की तलाश है.
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा, सोफी डिवाइन आउटगुजरात को शिखा पांडे ने दूसरा झटका दिया है. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहीं सोफी डिवाइन को चलता किया. डिवाइन 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में यूपी टीम को यह बड़ी सफलता मिली. छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 56/2 है.
गुजरात का पहला विकेट गिरागुजरात जायंट्स को बेथ मूनी के रूप में पहला झटका लगा है. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन ने मूनी को बोल्ड मारा. मूनी 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुईं. गुजरात को सोफी डिवाइन ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 47/1 है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शिखा पांडे, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, आशा शोभना, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, क्रांति गौड़
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह



