विंटर सीजन में उड़ानों का तोहफा! जयपुर-जोधपुर एयरपोर्ट से बढ़ी 8 शहरों की कनेक्टिविटी, चेक कर लें डिटेल

जाेधपुर. राजस्थान के जोधपुर और जयुपर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए खुशखबरी है. दोनों ही एयरपोर्ट से विंटर सीजन का नया शेड्यूल जारी हो गया है. इसमें जोधपुर को तीन नए शहरों अहमदाबाद, इंदौर और जयपुर से जोड़ा गया है. अब जोधपुर से कुल आठ शहरों के लिए पंद्रह फ्लाइट्स संचालित होंगी. जोधपुर से दिल्ली के लिए 3, मुंबई के लिए 4 और बेंगलुरू व हैदराबाद के लिए 2-2 फ्लाइट्स मिलेंगी.
जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर व पुणे के लिए एक-एक फ्लाइट मिलेंगी. कुल 15 फ्लाइट्स चलाई जाएंगी, जो 30 मूवमेंट करेंगी. जोधपुर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 8:20 बजे व आखिरी फ्लाइट शाम 6:00 बजे लैंड करेगी. वहीं पहली फ्लाइट सुबह 8:25 बजे व आखिरी फ्लाइट शाम 05:30 बजे टेकऑफ करेगी. विंटर सीजन शेड्यूल 26 अक्टूबर से लागू होगा. प्रस्तावित शिड्यूल में नवी मुंबई व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट थी. दोनों एयरपोर्ट शुरू नहीं होने से शामिल नहीं किया है.
दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट्स, 3 नई उड़ानें
जयपुर से दिल्ली के लिए अब प्रतिदिन 5 उड़ानें संचालित होंगी. इंडिगो की नई फ्लाइट सुबह 12:00 बजे आगमन और 12:35 बजे प्रस्थान करेगी. एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे पहुंचेगी और 1:55 बजे रवाना होगी. इससे पहले सुबह की दो इंडिगो उड़ानें पहले से संचालित हैं.
मुंबई के लिए 3 नई फ्लाइट्स बढ़ाई गई
जयपुर-मुंबई मार्ग पर अब कुल 4 उड़ानें संचालित होंगी. इंडिगो की नई उड़ान सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी और 9:20 बजे रवाना होगी. एयर इंडिया ने भी दो नई उड़ानें जोड़ी हैं जो दोपहर 12:55 और 3:00 बजे की फ्लाइट अब यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
इन शहरों से भी फिर जुड़ा जयपुर
काफी समय से बंद पड़ी अहमदाबाद, इंदौर और जयपुर मार्ग की उड़ानें फिर से शुरू की गई है. इंडिगो की अहमदाबाद फ्लाइट सुबह 8:50 बजे पहुंचेगी और 11:55 बजे रवाना होगी. इंदौर की उड़ान दोपहर 1:10 बजे आगमन और 1:30 बजे प्रस्थान करेगी.
हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर भी नई उड़ानें
जयपुर से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए एक-एक नई फ्लाइट जोड़ी गई है. इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट सुबह 7:50 बजे पहुंचेगी और 8:25 बजे रवाना होगी. बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट सुबह 9:35 बजे आगमन और 10:05 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा शाम 4:00 बजे की बेंगलुरु फ्लाइट भी फिर से शुरू की गई है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, त्योहार और पर्यटन सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों को अधिक विकल्प और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.



