एक्टर शरद कपूर पर युवती का आरोप, घर बुलाकर की गंदी हरकत, ‘वो बिना कपड़ों के बैठे थे और…’
नई दिल्ली. ‘तमन्ना’, ‘दस्तक’, ‘त्रिशक्ति’, ‘जोश’ और ‘इसकी टोपी उसके सर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के एक्टर शरद कपूर पर एक युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि एक्टर ने उन्हें अपने ऑफिस के बहाने घर बुलाया और फिर रेप की कोशिश की. युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर अभी एक्टर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
पीड़ित युवती का आरोप है कि शरद कपूर के साथ वो फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थीं. इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए दोनों की हुई. शरद ने उनसे कहा कि वे शूटिंग के सिलसिले में बात करने के लिए उनसे मिलना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने फोन के जरिए अपनी लोकेशन भेजी और उसे खार स्थित दफ्तर आने को कहा. लेकिन वहां जाने पर पता लगा कि यह उनका दफ्तर नहीं, घर है.
बेडरूम में आवाज देकर बुलायायुवती का कहना है कि जब वह शरद के खार स्थित इमारत के तीसरी मंजिल वाले घर पर पहुंचीं तो शरद किचन से बेडरूम की तरफ गए. कुछ देर बाद शरद ने आवाज देकर उसे भी बेडरूम में बुलाया.
धक्का देकर घर से भागीजब वो बेडरूम के दरवाजे पर गई तो उसने देखा कि शरद बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए हैं और ऐसे में युवती ने उन्हें कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा. शरद ने युवती को बाहों में भरने की कोशिश की और पीछे से गलत तरीके से पकड़ा. ऐसे में युवती ने शरद को धक्का दिया और वहां से भाग निकलीं.
अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ केसयुवती एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. शरद कपूर की इन हरकतों के बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. शरद कपूर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की लज्जाभंग के लिए बल प्रयोग करना), धारा 75 (महिला की इच्छा के खिलाफ उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना), और धारा 79 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए बोले गए शब्द, इशारे या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 09:23 IST