Rajasthan
Girl burnt after rape for refusing to marry, life imprisonment to two | शादी से इनकार पर बलात्कार के बाद युवती को जलाया, दो को आजीवन कारावास, जानें कहां का है मामला
जयपुरPublished: Jul 19, 2023 11:13:39 pm
शादी से इनकार करने पर युवती से बलात्कार के बाद उसे जलाने के पांच साल पुराने मामले में दो जनों को दोषी ठहराते हुए विशिष्ठ न्यायाधीश [अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रकरण] ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
शादी से इनकार पर बलात्कार के बाद युवती को जलाया, दो को आजीवन कारावास, जानें कहां का है मामला
जयपुर। झालावाड़ जिले में शादी से इनकार करने पर युवती से बलात्कार के बाद उसे जलाने के पांच साल पुराने मामले में दो जनों को दोषी ठहराते हुए विशिष्ठ न्यायाधीश सोनाली प्रशान्त शर्मा ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।