Girl Child’s Day Celebrated In Government Girls’ Home – Girl child’s Day: राजकीय बालिका गृह में मनाया बालिका दिवस

Girl child’s Day: पौधरोपण कर दिखाया उत्साह

Girl child’s Day: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बाल अधिकारिता विभाग तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर की ओर से मंगलवार को राजकीय बालिका गृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सचिव डॉ. शर्मा ने जीवन में शिक्षा के महत्व, बच्चों के अधिकारों तथा बाल अधिकार संरक्षण में राज्य सरकार एवं विभिन्न संस्थानों आदि की भूमिका पर विस्तार से बात की। उन्होंने बालिकाओं को उच्च स्तर तक शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालिका गृह के परिसर में बालिकाओं के साथ पौधारोपण किया। आयोजन में अंतरराष्ट्रीय पिकल बाल खिलाडी मेघा कपूर ने अनुभव साझा किए और बालिकाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। बालिकाओं ने लघु नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व और बच्चों के अधिकारों के संबंध में प्रस्तुति दी।
ये रहे मौजूद
अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता रीना शर्मा ने बालिका गृह में रह रही बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक अनिता मुवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर के सहायक निदेशक रोहित जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जयपुर के अध्यक्ष बृज लाल मीना सहित बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।