श्रीदेवी के ‘मोरनी बागा में’ गाने पर लड़की ने लगाए जोरदार ठुमके, लोग बोले- हीरोइनों से भी अच्छा किया डांस

श्रीदेवी आज बेशक इस दुनिया में न हो लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. आज भी लोग उनके गानों और फिल्मों को पसंद करते हैं. उन्हें खूब याद करते हैं. सोशल मीडिया के जमाने पर तो कई इंफ्लूएंसर उनके गाने को रीक्रिएट भी करते हैं. ऐसे ही एक लड़की ने श्रीदेवी के सुपरहिट गाने मोरनी बागा में गाने पर डांस किया. वह सिंपल अंदाज में श्रीदेवी के डांस स्टेप्स को फॉलो करती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने लड़की की तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल श्रीदेवी जैसी लग रही.’ एक ने कहा कि तुम तो हीरोइनों की तरह डांस कर रही हो. एक यूजर ने कहा कि तुम बहुत अच्छा डांस करती हो. इस तरह कई यूजर्स ने इनके डांस की तारीफ की.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
श्रीदेवी के ‘मोरनी बागा में’ पर लड़की ने लगाए जोरदार ठुमके, लोगों ने की तारीफ



