Girl found abandoned in Jaipur | जयपुर में मानवता हुई शर्मसार, पार्क में लावारिश हालात में मिली बच्ची
जयपुरPublished: Dec 17, 2023 12:26:30 pm
राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
जयपुर में मानवता हुई शर्मसार, पार्क में लावारिश हालात में मिली बच्ची
जयपुर। राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बच्ची पार्क में लावारिश हालात में मिली है। मामला जवाहर सर्किल इलाके का है। जहां एक बच्ची लावारिश हालात में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवाया। अब पुलिस आरोपी परिजनों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार जवाहर सर्किल के पिछले गेट के पास पार्क में मासूम बच्ची मिली है। गुरुवार सुबह 6 बजे पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर दौड़कर लोग पार्क में मंदिर की तरफ पहुंचे। कपड़े से लपटी हुए मासूम बच्ची को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक पर आए जगतपुरा निवासी लोकेन्द्र शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर लावारिस बच्ची मिलने की सूचना दी।