Girl student murdered in kota 500 police officers and jawans are searching accused teacher Shocking Crime in Coaching City rjsr

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में 15 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या (Murder) के आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन (Teacher Gaurav Jain) का चार दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. आरोपी की तलाश में पुलिस के करीब 500 जवान और 2 दर्जन से अधिकारी दिन रात जुटे हैं. मामले को लेकर कोटा में बढ़ते हुये आक्रोश को देखकर पुलिस ने आरोपी पर घोषित की गई इनाम की राशि भी पांच से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दी है. मामले को लेकर अब सामाजिक संगठन लामबंद होने लग गये हैं. आज कई संगठन रैली निकालकर आईजी और एसपी को ज्ञापन सौपेंगे. इससे पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तार का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन का कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस उसके सुसाइड करने की भी आशंका जता रही है. इस आशंका के चलते पुलिस ने नदी नालों में भी तलाशी अभियान चलाया है. वहीं आरोपी की तलाश में घटना स्थल के आसपास के और टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इलाके के मंदिरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी गौरव जैन का कोई सुराग नहीं लगा है.
आरोपी पर अब 10 हजार रुपये का इनाम किया घोषित
पहले आरोपी टीचर गौरव जैन को पकड़वाने पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपये की इनाम राशि घोषित की गई थी. लेकिन आज उसे बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया गया. कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने इसके आदेश जारी किये हैं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिये अपनी पूरी जान झौंक रखी है. इसके लिये करीब पांच सौ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें 2 एएसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 17 पुलिस निरीक्षक, डीएसबी, इंटेलिजेंस और साइबर क्राइम की टीम को लगाया गया है.
वारदात के बाद से ही गायब है आरोपी
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले शहर के रामपुरा थाना इलाके में ट्यूशन टीचर गौरव जैन के घर पढ़ने गई 15 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव ट्यूशन टीचर के घर की खिड़की में रस्सी बांधकर लटकाया हुआ था. छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान थे. शव की हालात को देखते हुये आशंका जताई जा रही है कि छात्रा से रेप का प्रयास किया गया था. वारदात के बाद से गौरव जैन गायब है.
लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है
छात्रा के परिजनों ने इस मामले में गौरव जैन को नामजद करते हुये उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस हत्या से आक्रोशित हुये कोटा निवासियों ने घटना के अगले दिन कोटा बंद का आह्वान किया था. इस बंद का व्यापक असर सामने आया था. लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. उसके बाद भी लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news