गैर-मर्दों को ‘लव यू जानू’ बोलती थी महिला, जीती थी लग्जरी लाइफ, खुला ऐसा राज, दंग रह गई पुलिस – girl with 4 boys used to live luxurious life jewellers were first choice in Rajsamand Rajasthan police got shocked to know modus operandi honey trap

राजसमंद. राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5000 नकद, 4.95 लाख का चेक और इनोवा गाड़ी भी बरामद की है. थाना अधिकारी हनवंन सिंह ने बताया कि एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसे सुनीता उर्फ शालिनी लखारा ने करीब डेढ़ महीने तक फोन पर मीठी–मीठी बातें करके मिलने बुलाया.
महिला बार-बार फोन करती थी. महिला ने पीड़ित को नाथद्वारा हाईवे पर स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने के लिये बुलाया. जब वह महिला से मिलने पहुंचा तो महिला पीड़ित की गाड़ी में आकर बैठ गई. आरोपी महिला ने व्यापरी को बातों में उलझाया. इसी दौरान अचानक चार व्यक्ति आए और उसकी कार में बैठ गए.
3 साल बाद हुए पति के ‘दर्शन’, खुद को रोक नहीं पाई पत्नी, प्यार से जताई अपनी इच्छा, फिर जो हुआ…
पीड़ित को गाड़ी में पीछे बैठाकर कार खुद चलाकर कांकरोली हाईवे से मादड़ी पुलिया पर लेकर गये. यहां पर पीड़ित का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिजनों को भेजने की धमकी देने लगे. आरोपियों ने व्यापारी से ₹5 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर आरोपी उसकी इनोवा कार लूट कर ले गए. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
मैरिज हॉल के बाहर लिखा था ‘गौरी-शंकर’, पुलिस ने मारा छापा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें
आरोपियों ने पीड़ित को पीपरडा से आगे नाथद्वारा की तरफ के एक होटल के पास सुनसान जगह पर रुपये लेकर बुलाया था. जब व्यापारी 5 हजार रुपये और 4.95 लाख रुपये का चेक आरोपियों को दे रहा था, तभी पुलिस ने तीनों आरोपी संजू दास वैष्णव, योगेश उर्फ राजेश गुर्जर और कमलेश वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि शालिनी और नेगडिया निवासी अंबालाल हनी ट्रैप की योजना बनाते थे.
घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल
कांकरोली के जलचक्की निवासी जन्नत बानू गिरोह की सरगना है. गिरोह के सदस्य क्षेत्र के धनी व्यक्ति और सोने-चांदी के व्यापारियों को निशाना बनाते थे. अब पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है.
Tags: Honey Trap, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 23:38 IST