काली कार में जा रहा था गर्ल फ्रेंड से मिलने, प्रेमिका ने दिया ऐसा धोखा, सुनकर सन्न रह गए लोग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 10:34 IST
राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन सैंडी के तहत 40,000 रुपये के इनामी एमडी ड्रग तस्कर दिनेश को गिरफ्तार किया है. IG विकास कुमार के नेतृत्व में साइक्लोनर टीम ने दिनेश की गर्लफ्रेंड की मदद से उसे पकड़ा.X
जोधपुर पुलिस ऑपरेशन सेंडी
हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस ने 40,000 रुपये के इनामी तस्कर दिनेश को पकड़ा.दिनेश की गर्लफ्रेंड ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई.IG विकास कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सैंडी सफल रहा.
जोधपुर. राजस्थान पुलिस के साइक्लोनर सेल ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. ‘ऑपरेशन सैंडी’ के तहत जोधपुर ग्रामीण और पाली में वांछित अंतरराज्यीय एमडी ड्रग तस्कर दिनेश को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया गया. 40,000 रुपये के इनामी इस तस्कर को पकड़ने में पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में टीम ने गजब की रणनीति अपनाई.
साइक्लोनर टीम को लंबे समय से एमडी ड्रग तस्करी के किंगपिन दिनेश की तलाश थी. दिनेश, जोधपुर ग्रामीण और पाली में ड्रग तस्करी के कई मामलों में फरार था. मात्र 25 साल की उम्र में उसने राजस्थान से गुजरात तक ड्रग्स का पूरा नेटवर्क खड़ा कर लिया था. पाली में पकड़ी गई 1.4 किलोग्राम एमडी के केस में वह मुख्य आरोपी था. IG विकास कुमार के निर्देश पर साइक्लोनर टीम ने दिनेश की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू की. उसने खुद को बचाने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल लगभग बंद कर दिया था, लेकिन उसकी शानदार गाड़ियों और गर्लफ्रेंड के शौक ने उसे पुलिस के जाल में फंसा दिया.
गर्लफ्रेंड बनी ‘गिरफ्तारी की कुंजी’दिनेश की गिरफ्तारी में उसकी गर्लफ्रेंड ने अहम भूमिका निभाई. उसने पहले दिनेश की गतिविधियों की जानकारी साइक्लोनर टीम तक पहुंचाई और फिर उसे एक जाल में फंसाने में मदद की.
ऑपरेशन सैंडीः नाम की खासियतइस ऑपरेशन का नाम सैंडी दिनेश के नाम से प्रेरित है. दिनेश पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागता रहा. वह युवा वर्ग को नशे के दलदल में धकेल रहा था.
कैसे हुआ दिनेश का ‘खेल खत्म’?दिनेश बार-बार गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जोधपुर आता था. उसे महंगी गाड़ियों में घूमने और महंगे गिफ्ट देने का शौक था. पुलिस को सूचना मिली कि वह गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने की योजना बना रहा था. साइक्लोनर टीम ने रिंग रोड के पास जाल बिछाया. जैसे ही दिनेश गर्लफ्रेंड को लेने निकला, पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और घर दबोचा.
IG विकास कुमार की रणनीति से बड़ी सफलताIG विकास कुमार के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सैंडी को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा, अब तक पकड़े गए बड़े तस्कर अफीम और डोडा चूरा तस्करी से जुड़े थे, लेकिन दिनेश एमडी ड्रग का मुख्य सूत्रधार था. यह ऑपरेशन सैंडी की सबसे बड़ी उपलब्धि है. दिनेश की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बड़े रहस्य खुलने की संभावना है.यह नेटवर्क गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों तक फैला हुआ था. पुलिस को उम्मीद है कि अब इसके कई और तार उजागर होंगे.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 10:34 IST
homecrime
काली कार में जा रहा था गर्ल फ्रेंड से मिलने, प्रेमिका ने दिया धोखा, फिर..