Mada Hostel: माडा हॉस्टल में बालिकाओं को मिलती हैं निःशुल्क सुविधाएं, 74 जनजाति छात्राओं का हुआ चयन

Last Updated:April 30, 2025, 22:22 IST
Mada Hostel: माडा छात्रावास में बालिकाओं के लिए अच्छी सुविधाएं हैं. ये सभी राज्य सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराती हैं. अनुशासन और पढ़ाई का माहौल है. इस कारण बालिका मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश ले पा र…और पढ़ेंX
कोटा एजुकेशन सिटी में गांव की झोपड़पटियो से निकल कर छात्राएं कर रही जेईई, नीट
हाइलाइट्स
कोटा माडा हॉस्टल से 74 जनजाति छात्राओं का चयनमाडा हॉस्टल में बालिकाओं को मिलती हैं निःशुल्क सुविधाएंपिछले 2 साल से टॉप पर है कोटा हॉस्टल
कोटा. कई आदिवासी बालिकाएं, जो अभावों में पली-बढ़ीं, अब देश के प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में अपना भविष्य बना रही हैं. ये बालिकाएं ऐसे गांवों से आती हैं जहां न सड़क है और न बिजली. वे पथरीली पगडंडियों पर 8-10 किलोमीटर चलकर स्कूल जाती थीं और झोंपड़ी में देर रात तक लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करती थीं.
आदिवासी बालिकाओं ने जेईई या नीट परीक्षा पासइनके सपनों को पंख दिए हैं, मॉडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच (माडा) योजना के तहत बने राजकीय जनजाति बालिका बहुद्देशीय छात्रावास ने. कोटा में डीसीएम रोड पर बने इस हॉस्टल से 2 साल में 74 आदिवासी बालिकाओं ने जेईई या नीट परीक्षा पास की है. इनमें अधिकांश बालिकाएं मीना, गरासिया और सहरिया जनजाति से हैं.
कोटा का हॉस्टल पिछले 2 साल से टॉपप्रदेश में माडा के 5 हॉस्टल हैं, जिनमें कोटा का हॉस्टल पिछले 2 साल से टॉप पर है. माडा हॉस्टल की अधीक्षक बबीता जाखड़ ने बताया कि राजस्थान में 5 बहुद्देशीय जनजाति गर्ल्स हॉस्टल हैं. कोटा, उदयपुर और जयपुर के हॉस्टल केवल मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाली अधिसूचित जनजाति क्षेत्र की बालिकाओं के लिए हैं.
अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत मिलेगा प्रवेशकोचिंग हब होने के कारण कोटा के हॉस्टल से उत्साहजनक नतीजे मिले हैं. इस छात्रावास में 150 सीटें हैं और अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रवेश मिलता है. हर साल लगभग 100 सीटें भरती हैं. बालिकाओं को आवास और भोजन की सुविधा मिलती है. हर साल करीब 25 प्रतिशत बालिकाओं का जेईई या नीट में चयन हो रहा है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 22:22 IST
homecareer
घने जंगलों में बनीं गांव की झोंपड़ियों से निकलकर क्रेेक की जेईई-नीट परीक्षा