फिल्म की लीड हीरो के लुक पर फिदा हो जाती हैं लड़कियां

Last Updated:February 16, 2025, 04:01 IST
साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसे सिनेमाघरों में देख लोगों के होश उड़ गए थे. फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार नजर आए थे. लीड एक्ट्रेस ने उस वक्त रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 किलो सोने के गहने थे…और पढ़ें
एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस खा गए थे गच्चा
हाइलाइट्स
2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या ने 200 किलो सोना पहना था.ऐश्वर्या की सुरक्षा के लिए 50 बॉडीगार्ड्स रखे गए थे.फिल्म के लिए 100 हथनियों का ऑडिशन लिया गया था.
नई दिल्ली. साल 2008 में सिनेमाघरों में एक ऐसी पीरियड ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस की खूबसूरती देखे लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली थी. परफेक्ट फिगर वाली इस एक्ट्रेस का लुक देख लोग यकीन नहीं कर पा रहा था कि आखिर कोई ऐसा खूबसूरत कैसे हो सकता है. फिल्म के हीरो ने भी अपनी जहर पर्सनॉलिटी से लोगों का दिल जीत लिया था.
अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से सालों तक बड़े पर्दे पर राज कर चुकी वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय है. साल 2008 में आई वो धमाकेदार फिल्म कोई और नहीं बल्कि आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर थी. इस फिल्म में उन्होंने ऐश को इतना सोना पहनाया था कि उनकी सुरक्षा में 50 बॉडीगार्डस लगे थे.
पिता का कर्ज चुकाने के लिए बना हीरो, 1 ही एक्ट्रेस संग दी 12 फिल्में, ताउम्र रहा एक ही तरह के रोल निभाने का मलाल
फिल्म ने दिया था कभी ना भूलने वाला अनुभवऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ को रिलीज हुए 17 साल हो चुके हैं. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोधा अकबर’ मुगल सम्राट अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई के मिलन की कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारती है. साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. गोवारिकर की शानदार कहानी ने ‘जोधा अकबर’ को एक कभी न भूला पाने वाला सिनेमाई अनुभव बना दिया था.
लिया गया था 100 हथनियों का ऑडिशनफिल्म के 13 साल पूरे होने के मौके पर जोधा अकबर फिल्म की को-प्रोड्यूसर और आशुतोष की पत्नी सुनीता गोवारिकर ने फिल्म से जुड़ी के राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि, ‘ उस दौरान फिल्म के लिए 100 हथनियों का ऑडिशन लिया गया था. वीडियो में उन्होंने बताया की फिल्म के एक सीन के लिए आशुतोष को 100 हथनियां चाहिए थी. ये सुनकर वह हैरान रह गई थीं. आशुतोष ने बताया था कि हाथी गुस्सैल होते हैं और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हथनियों की मांग रखी गई थी. इतनी बड़ी संख्या में हथनियों को लेना मतलब VFX के खर्चे को कम करना था.’
बता दें कि इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐश्वर्या और ऋतिक अपने किरदारों में इतने जबरदस्त लगे थे कि आज तक फैंस इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में ऐश्वर्या ने 200 किलो असली सोने के गहने पहने थे.फिल्म में उनकी रखवाली के लिए 50 गार्ड रखे गए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
2008 की सुपरहिट, लीड एक्ट्रेस की सुरक्षा के लिए रखे गए थे 50 बॉडीगार्ड्स