Girls Hostel Video: गर्ल्स हॉस्टल आए थे लड़के, अचानक दिख गई नहाती लड़की, मोबाइल निकाल बनाने लगे वीडियो
आमतौर पर गर्ल्स हॉस्टल के अंदर लड़कों का आना मना होता है. कई हॉस्टल में तो वार्डन से लेकर कूक भी महिलाएं ही होती हैं. लेकिन कई बार किसी तरह की कोई समस्या आ जाने पर मेल मेंबर को अंदर आने की इजाजत दी जाती है. जयपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में दो लड़कों को दीवार की पेंटिंग के काम के लिए अंदर आने की इजाजत दी गई थी. लेकिन हॉस्टल के अंदर लड़कों ने जो हरकत की, उसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाना पड़ा.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दीवार पेंट करने आए दोनों लड़कों ने बाथरुम में नहाती लड़की का वीडियो बना लिया था. गनीमत थी कि लड़की की नजर उनपर पड़ गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद हॉस्टल की बाकी लड़कियां आई और दोनों लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने आते ही दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया, जिसमें लड़की के नहाने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था.
वेंटिलेटर से बना रहे थे वीडियोमामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़कियों के हॉस्टल में 24 साल के कृष्ण बुनकर और 28 साल का छोटू लाल पेंटिंग का काम करने गया था. वैसे इस हॉस्टल में किसी आदमी का जाना अलाउड नहीं है लेकिन दीवार में सीलन की वजह से पेंट जरुरी था. इस कारण दोनों को एंट्री दी गई थी. दीवार पेंट करने के दौरान उन्होंने बाथरूम में नहाती लड़की को देखा. इसके बाद मोबाइल निकाल कर वेंटिलेटर से इसका वीडियो बनाने लगे.
पुलिस ने किया अरेस्टबाथरुम में नहाती लड़की ने वेंटिलेटर के पास परछाई देखी. गौर से देखने पर उसे समझ आया कि कोई मोबाइल से उसे रिकॉर्ड कर रहा है. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. हॉस्टल संचालक ने बाकी लड़कियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. दोनों ही आरोपी जमवारामगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया, जिसपर वो वीडियो बना रहे थे.
Tags: Crime News, Jaipur news, Sexual Assault, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 15:25 IST