गीतांजली सिनेप्स-2025: सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आगाज, अनुपम खेर ने दिया विद्यार्थियों को दी प्रेरणादायक सीख

Last Updated:March 02, 2025, 17:22 IST
गीतांजली सिनेप्स-2025: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की.उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन को एक फिल्म की तरह देखता हूं और…और पढ़ेंX

अनुपम खेर
गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित गीतांजली सिनेप्स-2025 सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. इस उत्सव में मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया.फेस्टिवल के तहत कई सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का कार्यक्रम रहा.उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन को एक फिल्म की तरह देखता हूं. संघर्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाता हूं. असफलता एक घटना है. व्यक्ति नहीं. भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को विशेष बनाया है. खुद को जानना ही सबसे महत्वपूर्ण है.
जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही महत्वपूर्णअनुपम खेर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को हर दिन कुछ नया सीखने की सलाह दी कहा कि जीवन में सफलता और असफलता, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. फेस्टिवल के दौरान गीतांजलि यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया.उन्होंने कहा, “देश का भविष्य युवाओं के सुरक्षित हाथों में है। सफलता और असफलता, दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं, और असफलता हमें सीखने तथा आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है.” उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित किया.
रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दियागीतांजलि यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में नई उमंग और जोश पैदा होता है. जिससे वे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है. इस महोत्सव में डांस, ड्रामा, सिंगिंग, पेंटिंग, वाद-विवाद और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग की लहर देखने को मिली.
उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा आयोजनगीतांजली सिनेप्स-2025 का यह भव्य आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि उन्हें सीखने और प्रेरित होने का भी अवसर प्रदान किया.उत्सव के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को यादगार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 17:22 IST
homerajasthan
गीतांजली सिनेप्स-2025: अनुपम खेर ने विद्यार्थियों को दी सफलता और आत्मविश्वास की प्रेरणा”



