National

ममता को दो कमान…अब इंडिया गठबंधन में झगड़ा, TMC की मांग पर कांग्रेस बोली- मुंगेरीलाल के हसीन सपने

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन में हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव हारने के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. कांग्रेस पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है. अब अपने ही उसे घेरने लगे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं. ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. यह मांग खुद टीएमसी की ओर से हुई है. इसे लेकर अब कांग्रेस और टीएमसी आमने-सामने है. जिस तरह की बयानबाजी दिखी है, उससे लग रहा है कि इंडिया गठबंधन में तलवारें खींच गई हैं. गठबंधन में दरार पड़ गई है. दरअसल, कल्याण बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को देने की मांग की. इस पर अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर चुन-चुन कर वार किया.

सबसे पहले जानते हैं कि कल्याण बनर्जी ने कहा क्या है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस निराश है. इस बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग की. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अहंकार त्यागना चाहिए और ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता मान लेना चाहिए. बीजेपी को सत्ता से हटना है तो सभी विरोधियों को अपना अंकार त्यागना होगा. विकल्प के तौर पर चुनाव करना होगा और ममता बनर्जी को विरोधियों का चेहरा बनाना होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में अभी नेतृत्व का अभाव है. केवल ममता ही भाजपा को हरा सकती हैं.

कांग्रेस ने टीएमसी को खूब सुनायाअब इसे लेकर ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी टीएमसी पर हमलावर हैं. उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि आखिर कल्याण बनर्जी किस हैसियत से यह कह रहे हैं कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंप देनी चाहिए. टीएमसी राष्ट्रीय पार्टी से क्षेत्रीय पार्टी बन गई है. उसका लगातार डिमोशन हो रहा है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए बहुत कोशिश टीएमसी ने की जैसे उत्तर पूर्व के राज्यों में शिकार करने गए थे, गोवा में गए और त्रिपुरा में गए और घूमते घूमते थक गए तो फिर बंगाल के सीमित रह गए. कुएं के मेढक को आसमान कुंए के जैसा ही देखता है, टीएमसी और इनके नेता कल्याण बनर्जी की हालत ऐसी ही है.

‘ममता खुद क्यों नहीं बतातीं?’कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, ‘कुएं के मेढक को आसमान कुंए के जैसा ही देखता है. टीएमसी और इनके नेता कल्याण बनर्जी की हालत ऐसी ही है. अगर ममता बनर्जी का खुद यह सपना है तो खुद क्यों नहीं बतातीं कि वो इंडिया गठबंधन की नेता बनेंगी.’ कल्याण बनर्जी पर उन्होंने कहा कि जिसकी कोई हैसियत नहीं उसके बात में दम नहीं. क्योंकि कल ही टीएमसी ने दिल्ली में पार्टी की तरफ से बोलने के लिए अभिषेक बनर्जी और दो तीन नेताओं की नियुक्ति की है. इस पर ममता बनर्जी कहें, फिर हमारा आलाकमान कहेगा.

‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटें हासिल की थी. महाराष्ट्र हम हारे हैं, हार सकते हैं. ममता बनर्जी क्यों नहीं महाराष्ट्र और झारखंड में कैंपेन करनी चली गईं. ममता बनर्जी चाहती हैं कि बंगाल को सुरक्षित रखो बाकी जगह जो होना है होने दो ताकि अपनी बात रखने में सहूलियत हो. ममता बनर्जी की कथित चाहत पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के सुनहरे सपने कोई भी देख सकता है.

राहुल बनाम ममता जंगअधीर रंजन चौधरी ने साफ कहा कि कांग्रेस गठबंधन में कोर है. कांग्रेस और राहुल गांधी सबको लेकर चलना चाहते हैं. टीएमसी कभी हां कभी ना करते रहती है. राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अहमियत दिखाना चाहती है कि मैं ना रहूं तो कोई ना रहे. बहुत लोग बहुत कुछ चाहते हैं. दरअसल, कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाया था और कहा था कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व की कमी है. टीएमसी ने पहली बार ऐसी कोशिश नहीं की है. इससे पहले भी ममता को इंडिया गठबंधन की कमान दिए जाने की मांग की है.

Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, BJP VS TMC, Mamata banerjee, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 06:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj