Rajasthan
पैसा दो, बॉडी लो… युवक की मौत के बाद परिजनों से अस्पताल ने वसूले लाखों…

Jaipur News: जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में मृतक विक्रम मीणा की बॉडी रोकने और ₹8.38 लाख रुपये वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों ने ₹1.98 लाख बकाया बताकर बॉडी रोकने का आरोप लगाया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच के निर्देश दिए.



