अपनी बहन को इस स्वास्थ्य योजना का हिस्सा बनाकर दें ये अनोखा गिफ्ट, ताउम्र आएगा काम-give-this-unique-gift-to-your-sister-by-becoming-a-part-of-this-health-scheme-useful-for-hole-life
सीकर. रक्षा बंधन त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस त्योहार में सभी भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देते हुए हर मुश्किल से बचाने का संकल्प लेते हैं. ऐसे पावन पर्व के मौके पर भाई अपनी बहन को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी देकर अपने फर्ज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता निभा सकते हैं. सीकर जिला सीएमएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा की पॉलिसी कवर की जाती है.
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निःशुल्क श्रेणी के तहत बीपीएल, खाद्य सुरक्षा, एसईसीसी 2011 के पात्र परिवार, लघु सीमान्त कृषक का बीमा स्वतः ही निशुल्क किया गया है. वहीं कोविड-19 की अनुग्रहित राशि पात्र परिवार, संविदा कार्मिक व ईडब्लूएस परिवार की प्रीमियम राशि स्वतः ही जमा हो जाएगी लेकिन उन्हें आवेदन करना होगा.
शेष परिवार जो सशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत इस योजना का लाभ ई-मित्र के माध्यम से मात्र 850 रुपए की प्रीमियम राशि जमा कर ले सकते है. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पॉलिसी करवाने पर परिवार एक वर्ष तक के लिए बीमित होता है, जिसमें राजस्थान के सभी सम्बद्ध राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है.
कैसे कराएं बीमाकोई भी परिवार अपना जन आधार कार्ड या नम्बर एवं आधार कार्ड या नंबर ई-मित्र केन्द्र पर ले जाकर अपना ई-केवाईसी करते हुए मात्र 850 रुपए की प्रीमियम राशि जमा करवाकर आयुष्मान आरोग्य योजना की बीमा पॉलिसी करवा सकता हैं. इसमें उसके परिवार को एक वर्ष के लिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता हैं.
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर जिले में नवाचार के माध्यम से सभी भाइयों से अपील है कि वे अपने परिवार एवं अपनी बहन के परिवार को उपहार के रूप में 850 रुपए की आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी करवाकर अपनी व अपनी बहन के परिवार को एक वर्ष के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा का सुरक्षा कवच उपहार स्वरुप भेंट करें.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 17:13 IST