Entertainment
‘तुम्हें अपनी लाइफ के 2 साल दिए, तुम्हारे लिए अपनी कलाई काट ली, अब…’ कौन है वो शख्स जिसने तोड़ा बाबिल खान का दिल?

05
साई ने कहा कि उन्हें बाबिल से माफी की उम्मीद है. उन्होंने आगे लिखा था, ‘अगर आप उन्हें सिर्फ इसलिए महत्व दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने उनका नाम लिया, और बाकी हम सबको नजरअंदाज कर रहे हैं — तो हां, हमें माफी की जरूरत है कि चीजें कैसे संभाली गईं. मैं सच में एक घंटे पहले तक उनके साथ खड़ा रहना चाहता था. लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं, तो यह यहीं खत्म होता है. ये सहानुभूति का खेल अब हम पर काम नहीं करेंगे. एक सच्ची माफी कम से कम आप हमें दे सकते हैं. माफी मांगे और आगे बढ़ें.’