gk quiz, ICC Champions 2025: कैसी होती है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, लगता है सोना-चांदी, किस डिजाइनर ने किया तैयार?

Last Updated:March 10, 2025, 17:52 IST
ICC Champions 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में किन किन चीजों का उपयोग किया जाता है और इसे किसने डिजाइन किया है?
General knowledge, ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कैसे बनती है?
हाइलाइट्स
भारतीय टीम ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.ट्रॉफी में गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और क्रिस्टल का उपयोग होता है.ट्रॉफी की डिजाइन इंग्लैंड के थॉमस लाइट ने तैयार की है.
ICC Champions Trophy 2025, GK: तकरीबन 12 साल बाद अब भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी आ चुका है, जिसके बाद चैंपियन ट्रॉफी की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसके बाद चैंपियन ट्रॉफी को एक बार फिर सुर्खियों में है. अब सवाल यह उठता है कि दुनिया भर में अपनी चमक बिखरेने वाला चैंपियन ट्रॉफी बनता कैसे है और इसे किसने डिजाइन किया है.
ICC Champions Trophy 2025 GK: तो आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को तैयार करने में बेस्ट टैलेंट को शामिल किया जाता है. यही नहीं आईसीसी चैंपियंस में गोल्ड, सिल्वर और डायमंड का भी उपयोग किया जाता है, जो चैंपियंस ट्रॉफी को चमकदार और आकर्षक बनाता है. यही नहीं ट्रॉफी को और चमकदार बनाने के लिए क्रिस्टल का भी उपयोग किया जाता है. इसके अलावा ट्रॉफी के ऊपर आईसीसी का जो लोगो और टूर्नामेंट का नाम लिखा होता है. वह हीरे को काटकर बनाया जाता है. हर बार के टूर्नामेंट के लिए ट्रॉफी को अपडेट किया जाता है और जीतने वाली टीम का नाम इस पर लिख दिया जाता है
लगती है गोल्डेन क्रिकेट बॉल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ऊपर सोने की क्रिकेट बॉल लगाई जाती है. इसके अलावा ट्रॉफी के निचले हिस्से में आठ नुकीले स्पाइक्स होते हैं, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों को दर्शाते हैं.
ट्रॉफी पर क्या क्या होता है?हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें इसके बनाने की प्रक्रिया और इसकी डिजाइन के बारे में बताया गया था. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की डिजाइन इंग्लैंड के थॉमस लाइट ने तैयार किया है. वीडियो में बताया गया था कि ट्रॉफी के निर्माण में कारीगरों ने सांचों का उपयोग किया है. ट्रॉफी को चमकाने के लिए पॉलिशिंग की गई ट्रॉफी पर टूर्नामेंट का नाम आयोजन वर्ष और अन्य कई जानकारियां रहती है. बता दें कि आईसीसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत 1998 में हुई थी, इससे पहले आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था. बाद में इसे चैंपियंस ट्रॉफी नाम दिया गया.
First Published :
March 10, 2025, 11:37 IST
homecareer
ICC GK: कैसी होती है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, लगता है सोना-चांदी?