करौली में खूंखार कुत्ते और नन्हे पैंथर के बीच हुई जबरदस्त जंग, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

Last Updated:February 10, 2025, 09:47 IST
Karauli News: करौली जिले में नन्हे पैंथर पर आवार कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों और पैंथर के बीच लड़ाई देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.X
चम्बल के कुत्तों ने बोला पैंथर पर हमला
हाइलाइट्स
करौली में नन्हे पैंथर पर कुत्तों का हमला.ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.वन विभाग ने पैंथर का सफल रेस्क्यू किया.
करौली:- जिले में एक नन्हे पैंथर पर कुत्तों के झुंड द्वारा हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है. दरअसल करोली के कैला देवी अभयारण्य में एक 7 महीने का नन्हा पैंथर शावक जंगल से भटककर चंबल नदी किनारे स्थित कैमकच्छ गांव में पहुंच गया था. वह जंगल की ओर वापस जाने का रास्ता तलाश ही रहा था, कि वहां मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया. अपनी जान बचाने के लिए शावक ने भी हिम्मत दिखाई और कुत्तों पर हमला किया, लेकिन झुंड में होने के कारण कुत्ते लगातार उस पर हमला करते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि 7 महीने के इस नन्हें शावक ने भी कुत्तों पर काफी हद तक हमले भी किए. और अंत तक बचने का प्रयास किया. लेकिन कुत्तों के लगातार हमले के कारण यह नन्हा शावक बुरी तरह घायल हो गया.
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचनाआपको बता दें, कि गांव के कुछ किसान खेतों में काम कर रहे थे, जब उन्होंने पैंथर शावक और कुत्तों के बीच संघर्ष की आवाजें सुनीं, तो दौड़कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि नन्हा शावक खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यूआपको बता दें, कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पहले कुत्तों को भगाकर शावक की सुरक्षा सुनिश्चित की, फिर कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे की मेहनत से शावक को रेस्क्यू कर लिया.
डीएफओ ने कही यह बातकरौली के डीएफओ पीयूष शर्मा ने बताया कि टीम ने शावक को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार दिया और जब वह पूरी तरह से ठीक हो गया, तो उसे फिर से कैला देवी अभयारण्य के जंगल में छोड़ दिया.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 09:47 IST
homerajasthan
करौली में नन्हे पैंथर को आवार कुत्तों ने घेरा, फिर हुई जबरदस्त फाइट, देखें