Glenn Maxwell Vignesh Puthur Sandeep Sharma ruled out of ipl due to injury। आईपीएल में खिलाड़ियों पर चोट की मार. 24 घंटे में 3 खिलाड़ी चोटिल होकर हुए बाहर.

Last Updated:May 01, 2025, 20:47 IST
आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों की फौज तैयार हो रही है. पिछले 24 घंटे में 3 खिलालड़ी चोट की वजह से आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बाद विग्नेश पुथुर और संदीप शर्मा भी चोट क…और पढ़ें
मैक्सवेल, पुथुर के बाद संदीप शर्मा भी हुए आईपीएल से बाहर.
हाइलाइट्स
संदीप शर्मा आईपीएल से हुए बाहर आईपीएल में लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं पिछले 24 घंटे में 3 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के अनुभवी पेसर संदीप पिछले 24 घंटे के भीतर आईपीएल से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. संदीप से एक दिन पहले स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और उसके बाद मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर चोट की वजह से आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं. मैक्सवेल का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने पहले मैच में 3 विकेट लेकर खूब वाहवाही लूटी थी. संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स की ओर से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे.तीनों खिलाड़ी अलग अलग चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होने पर मजबूर हुए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हुए हैं. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (1 मई) को इसकी पुष्टि की. रॉयल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘उन्होंने पिछले मैच में इस चोट के साथ गेंदबाजी जारी रखने के लिए बहुत बहादुरी दिखाई. फ्रेंचाइजी में हर कोई उनके पूरी तरह से और जल्दी ठीक होने की कामना करता है.’ 31 वर्षीय संदीप को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल्स के घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी. जब वह अपनी ही गेंद पर शुभमन गिल के शॉट को फील्ड करने का प्रयास कर रहे थे. गेंदबाज को टीम के फिजियो ने तुरंत उपचार दिया और यहां तक कि उसने अपने स्पेल में बची हुई आठ गेंदें भी फेंकी.संदीप शर्मा ने इस आईपीएल के 10 मैचों में 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए.
3 खिलाड़ी, जो चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स में हो सकते हैं शामिल, तीनों हैं वर्ल्ड क्रिकेट के धुरंधर ऑलराउंडर
रोहित शर्मा होंगे कप्तान! इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्ट, 2 आईपीएल स्टार भी वापसी को तैयार
विग्नेश पुथुर ऑटो ड्राइवर के बेटे हैंआईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में तीन विकेट लेकर सनसनी मचाने वाले विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 23 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर विश्नेश दोनों पिंडलियों में स्ट्रेस रिएक्शन के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे. उनके पिता केरल में ऑटो ड्राइवर हैं. मुंबई इंडियंस ने चोटिल पुथुर की जगह रघु शर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया है.
मैक्सवेल ने 7 मैचों में 48 रन बनाएऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उंगली में चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बैटिंग ऑलराउंडर को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैक्सवेल की घायल होने की जानकारी दी. अय्यर ने कहा कि दुर्भाग्य से उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. अभी तक उनके विकल्प पर फैसला नहीं किया गया है. 4.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए मैक्सवेल का बल्ले से प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस सीजन में उन्होंने सात मैच में 8.00 की औसत से सिर्फ 48 रन बनाए.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
24 घंटे में 3 खिलाड़ी बाहर, आईपीएल पर चोट की मार, 2 गेंदबाज भी हुए बाहर