जयपुरी मोजड़ियों की वैश्विक डिमांड और इतिहास

Last Updated:December 21, 2025, 10:29 IST
Global Demand of Jaipur Handmade Mojari: जयपुर की हस्तनिर्मित मोजड़ियाँ अपने 150 साल पुराने इतिहास और बारीक कसीदाकारी के कारण अमेरिका और ब्रिटेन तक मशहूर हैं. जयपुर के रामगंज इलाके में तैयार होने वाली ये मोजड़ियाँ रेशम और धातुओं की कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं. इनकी शुरुआती कीमत ₹900 है और ये बापू बाजार व हवामहल बाजार जैसे प्रमुख केंद्रों पर उपलब्ध हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. जयपुर शहर जितना अपनी ऐतिहासिक इमारतों और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, उतनी ही यहाँ की हस्तकला भी दुनिया भर में नाम कमा रही है. वर्षों से यहाँ के कारीगर अपने हाथों के हुनर से कपड़े, ज्वैलरी और अन्य बारीक कढ़ाई वाली चीजें बनाते आ रहे हैं. इन्हीं नायाब चीजों में शामिल है जयपुर की मोजड़ियाँ, जो पिछले 150 सालों से अपनी सुंदरता और मजबूती के लिए विश्व विख्यात हैं. हालाँकि राजस्थान के जोधपुर, जालौर, जैसलमेर और बीकानेर की मोजड़ियाँ भी काफी प्रसिद्ध हैं, लेकिन जयपुर की मोजड़ियाँ अपनी कलात्मक कढ़ाई और चमड़े के बेहतरीन काम के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
लोकल-18 जयपुर में वर्षों से मोजड़िया बनाने का काम कर रहे शाहिद अली बताते हैं कि जयपुर के रामगंज इलाके में सबसे ज्यादा मोजड़ियाँ तैयार होती हैं. यहाँ के घर-घर में महिलाएं और पुरुष मोजड़ियों पर बेहतरीन कढ़ाई और बारीक कसीदे का काम करते हैं. जयपुर में न केवल स्थानीय डिजाइन, बल्कि कश्मीरी, पंजाबी और कोल्हापुरी मोजड़ियाँ भी तैयार की जाती हैं. इन मोजड़ियों में रेशम के धागों और विभिन्न धातुओं से सुंदर जड़ाऊ कढ़ाई की जाती है. यह कलात्मक काम हर प्रकार के वस्त्रों के साथ मेल खाता है और पहनने में बेहद टिकाऊ व आरामदायक होता है. यही कारण है कि इन्हें रोज़मर्रा के अलावा शादी-ब्याह और त्योहारों में भी बड़े चाव से पहना जाता है.
विदेशों तक है जयपुरी मोजड़ियों की गूँजशाहिद अली के अनुसार जयपुरी मोजड़ियों की मांग केवल राजस्थान या भारत तक सीमित नहीं है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों से भी इनकी जमकर डिमांड आती है. विदेशी पर्यटक इन मोजड़ियों की बारीक बनावट के कायल हैं. मोजड़ियों के अलावा जयपुर में पैरों में पहनने के लिए हाथ से बने चप्पल, सैंडल और जूते भी तैयार किए जाते हैं, जो राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दर्शाते हैं.
कीमत और खरीददारी के प्रमुख केंद्रअगर बात कीमत की करें, तो जयपुरी मोजड़ियों की शुरुआती कीमत ₹900 से होती है और डिजाइन की बारीकी व मजबूती के आधार पर यह हजारों रुपए तक जाती है. जयपुर में इन मोजड़ियों की खरीदारी के लिए बापू बाजार, चांदपोल बाजार और हवामहल बाजार सबसे बड़े केंद्र हैं. यहाँ स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 10:29 IST
homerajasthan
हाथों का हुनर पैरों की झलक: अमेरिका से ब्रिटेन तक है बारीक कढ़ाई और कसीदे…



