भूल गए अपने WiFi का पासवर्ड? डोंट वरी! पता करना है बहुत आसान, अपनाएं ये चंद स्टेप्स

नई दिल्ली. क्या आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने घर या ऑफिस के वाई-फाई पासवर्ड को भूल जाते हैं और नए डिवाइस से कनेक्ट करते समय इसे याद रखना मुश्किल होता है? लेकिन, अगर आप Android यूजर हैं तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि, यहां आप अपने वाई-फाई नेम और पासवर्ड को उन डिवाइस पर आसानी से खोज सकते हैं जो पहले से ही नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
एंड्रॉइड न केवल आपके नेटवर्क डिटेल को खोजने में मदद करता है, बल्कि इसे फ्रेंड्स के साथ शेयर करना भी एक आसान बनाता है. साथ ही, एंड्रॉइड डिवाइस पर सेटिंग मेनू फोन और टैबलेट पर बहुत समान हैं. ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि वाई-फाई क्रेडेंशियल खोजने का मेथड केवल एंड्रॉइड 10 या उससे ऊपर वर्जन पर चलने वाले फोन और टैबलेट पर काम करेगा.
एंड्रॉयड पर ऐसे खोजें WiFi पासवर्ड:
पहले अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग ऐप ओपन करें.
फिर नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें.
इसके बाद इंटरनेट सेलेक्ट करें.
इसके बाद उस नेटवर्क को खोजें जिसके लिए आप पासवर्ड चाहते हैं.
इसके बाद नेटवर्क के राइट से गियर आइकन पर क्लिक करें.
फिर QR कोड आइकन के साथ वाले शेयर बटन को सेलेक्ट करें.
फिर अपने अनलॉक कोड को कंफर्म करें.
इसके बाद QR कोड को स्कैन करें या पासवर्ड को कॉपी और पेस्ट करें.
जब आपको कोई नया गैजेट कनेक्ट करना हो या आपके पास कोई विजिटर हो जो आपके वाई-फाई का उपयोग करना चाहता हो, तो वे आपके नेटवर्क से जुड़ने के लिए Google लेंस या कैमरा ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन कर सकते हैं.
एंड्रॉइड आसानी से कॉपी-पेस्ट करने के लिए क्यूआर कोड के नीचे पासवर्ड डिस्प्ले करता है. अगर आप किसी बिजी ऑफिस में काम करते हैं या आपके पास अक्सर विजिटर आते हैं, तो मेहमानों के लिए आप वाई-फाई क्यूआर कोड प्रिंट करने पर भी विचार कर सकते हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 11:27 IST