Global Students Prize 2023 : ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज के टॉप-50 में जैसलमेर के रवींद्र भी शामिल, मिलेगा इतना इनाम

प्रतापा राम/ जैसलमेर. होनहार बिरवान के होत चिकने पात इस कहावत को चरितार्थ किया है सूदूर जैसलमेर के थार के धोरों से सम्बंध रखने वाले रविंद्र विश्नोई ने, जी हां सीएचईजीजी डॉट ओआरजी द्वारा ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए शीर्ष 50 उम्मीदवारों में चयनित भारत के पांच विद्यार्थियों में एक नाम जैसलमेर जिले के छोटे से गांव धोलिया के निवासी रविंद्र विश्नोई का भी है.
दरअसल सीएचईजीजी डॉट ओआरजी द्वारा ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए शीर्ष 50 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. जिसमें भारत के पांच विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. इसमें जैसलमेर के रविंद्र विश्नोई भी शामिल है. इन छात्रों को 122 देशों के 3 हजार 851 आवेदनों में से चुना गया है. सेलेक्ट किए गए बच्चों के लिए पुरस्कार राशि $100,000 (8204255 रुपए) है.
जैसलमेर के रविंद्र की उम्र सिर्फ 21 साल है और इनके पिताजी बीएसएफ में कार्यरत हैं. लेकिन इस छोटी सी उम्र में रविंद्र ने तीन आविष्कार का पेटेंट अपने नाम करवा लिया है. फिलहाल वह चंड़ीगढ़ में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. रविंद्र व उसके साथी शुभ सरपाल ने पिछले साल के मार्च में की-की प्राइवेट लिमिटेड नाम की खुद की कंपनी शुरू कर दी है. यह कंपनी ऑटोमोटिव उद्योग में इंटेलिजेंट सॉल्यूशंस बना रही है. जिनसे प्रदूषण और दुर्घटनाओं में कमी आए. कंपनी में जहां रविंद्र विश्नोई सीईओ है.
.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 15:28 IST