सरसों के फूल में छिपा है ग्लोइंग त्वचा का राज, पेस्ट बनाकर ऐसे करें उपयोग, झुर्रियां भी हो जाएगी गायब

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 19:59 IST
Mustard Flower Health Tips: सरसों का तेल सिर्फ खाने में ही उपयोग नहीं होता है बल्कि इसके दाने और फूल में भी औषधीय गुण छिपे हुए हैं. त्वचा रोगों के निदान में सरसों के फूलों का पेस्ट इस्तेमाल किया जा सकता है. सरस…और पढ़ेंX
सरसों को एंटीसेप्टिक भी कहा गया
हाइलाइट्स
सरसों के फूल त्वचा की गंदगी साफ करते हैं.सरसों का पेस्ट झुर्रियां मिटाने में सहायक है.सरसों के फूल स्किन इन्फेक्शन दूर करते हैं.
जयपुर. खेत में उगने वाले चमकदार पीले रंग के सरसों के फूल शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. सरसों के पौधे के पत्ते व बीज खाने में इस्तेमाल होते है. इसका तेल बहुत उपयोगी माना जाता है. आयुर्वेद में सरसों के अनेक फायदे होते है. सरसों का उपयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
इसके अलावा सरसों को एंटीसेप्टिक भी कहा गया है. त्वचा रोगों के निदान में सरसों के फूलों का पेस्ट इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाती है. सरसों के अनेकों धार्मिक महत्व भी हैं. पूजा में भी इसका उपयोग किया जाता है.
त्वचा की गंदगी को साफ करता है सरसों फूल
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसों के फूल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह त्वचा की सारी गंदगी निकल देता है और त्वचा को नमी प्रदान करके चेहरे को सुंदर बनाने में सहायक साबित होते हैं. एलोवेरा जेल के साथ सरसों के फूलों का पेस्ट बनाकर प्रयोग किया जाता है, जो बहुत ही खास होता है. सरसों स्क्रीन पर झुर्रियां को मिटाने में उपयोगी माना जाता है. सरसों के फूल से बना फेस पैक स्क्रीन की हाइड्रेशन को कम करता है और झुर्रियां को कम करता है. सरसों के बीज कैरोटीन का एक बड़ा भंडार होता है जो त्वचा को झुर्रियां मिटाते हैं.
स्किन इन्फेक्शन में सहायक है सरसों
सरसों के फूल से बना फेस पैक एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है. स्किन के इन्फेक्शन को दूर करता है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक अच्छा पाए जाते हैं जो त्वचा के घाव को भरने में मददगार होते हैं. सरसों के फूल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने वाला फेस पैक माना जाता है. यह चेहरे के दाग-धब्बे को भी दूर कर देता है. सौंदर्य प्रधान क्रीम बनाने में भी सरसों के फूलों का प्रयोग किया जाता है. त्वचा पर जमी गंदगी व बंद रोम छिद्र के कारण मुंहासे हो जाते हैं, ऐसे में त्वचा की समस्या के निदान के लिए सरसों के फूल से बने फेस पैक काफी उपयोगी होते हैं. सरसों के फूलों से बने इस फेस पेक के इस्तेमाल से कर गंदगी हटाया जाता है
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 19:59 IST
homelifestyle
इस पीले फूल में छिपा है दमकते त्वचा का राज, पेस्ट बनाकर ऐसे करें उपयोग
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.