फुल हो गया है Gmail? बिना पैसे दिए फ्री में बढ़ाएं स्टोरेज, बस अपना लें ये दो तरीके – How to increase gmail storage without paying to google for it
नई दिल्ली. अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आपने भी स्टोरेज फुल होने की दिक्कत का सामना किया होगा. ऐसे में एडिशनल स्टोरेज के लिए लोगों को स्टोरेज खरीदना होता है. इसके लिए मंथली चार्ज किया जाता है. लेकिन, स्टोरेज को फ्री कर ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. हालांकि, लोगों को एक-एक मैसेज को सर्च कर डिलीट करना मुश्किल लगता है. इसलिए लोग इससे बचते हैं. ऐसे में हम यहां आपको Gmail स्टोरेज को फ्री करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
Gmail का स्टोरेज फुल होने पर लोग इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं. इसके लिए 100GB स्टोरेज की मंथली प्राइस 130 रुपये है. वहीं, सालाना इसके लिए 1,300 रुपये देने होते हैं. इसी तरह 200 GB स्टोरेज के लिए मंथली प्राइस 210 रुपये है और सालाना 2,100 रुपये देने होते हैं. इसके अलावा 2TB स्टोरेज के लिए हर महीने 650 रुपये लगते हैं और इसके लिए सालाना 6,500 रुपये लगते हैं.
ये भी पढ़ें: 10,000 वाले एंड्रॉयड फोन कर देते हैं ऐसे काम कि शर्मा जाए 1.5 लाख वाले आईफोन, जान लिया तो करेंगे शो-ऑफ
इन दो तरीकों से बढ़ाएं स्टोरेज:
पहला तरीका
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
इसके बाद टॉप बार से सर्च ऑप्शन में जाएं.
फिर has:attachment larger:10MB लिखकर सर्च करें.
ऐसा करते ही आपके 10MB से ज्यादा साइज वाली मेल दिखाई दें.गे.
अब आपको केवल 10MB से ज्यादा साइज वाली गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट कर देना है.
ऐसा करते ही आपका काफी जीमेल स्टोरेज खाली हो जाएगा.
दूसरा तरीका:
पहले गूगल सर्च बार में जाएं.
फिर drive.google.com/#quota टाइप कर दें.
ऐसा टाइप करने पर आपको बड़ी साइज वाले ई-मेल दिखाई देने लगेंगे.
फिर आपको इन फाइल्स को डिलीट कर देना है.
इससे आपका जीमेल अकाउंट खाली हो जाएगा.
Tags: Gmail app, Tech news, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 11:48 IST