Gmail new feature purchases tab in app or web tracking in one place festival offers shopping-फेस्टिव सीज़न के लिए Gmail में आया बेहद खास फीचर, शॉपिंग के इस काम को बना देगा एकदम आसान

Last Updated:September 13, 2025, 08:18 IST
गूगल ने Gmail में ‘Purchases’ टैब जोड़ा है, जिससे यूज़र अपनी ऑनलाइन खरीदारी से जुड़े सभी मेल्स को एक जगह देख सकते हैं. यह फीचर पैकेज ट्रैक करने और डिलीवरी अपडेट पाने को आसान बनाता है.
Gmail पर मिलेगा Purchase टेब.
आज इंटरनेट के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग बहुत आम हो गई है. लोग अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से आसानी से कपड़े, गैजेट्स, किताबें, खाने-पीने की चीज़ें और कई सामान खरीदते हैं. लेकिन त्योहारों या बड़े सेल के समय इतनी सारी खरीदारी होने लगती है कि पैकेज की डिलीवरी ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. अक्सर हमें अलग-अलग ईमेल्स में ऑर्डर और शिपमेंट की जानकारी खोजनी पड़ती है, जिससे समय भी बर्बाद होता है और कई बार जरूरी डिलीवरी अपडेट छूट भी जाते हैं. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Google ने Gmail में एक नया ‘Purchases’ टैब लॉन्च किया है.
ये फीचक आपके सभी खरीद से जुड़े मेल्स को एक जगह दिखाकर पैकेज ट्रैक करने का काम आसान कर देती है. खासकर त्योहारों के मौसम में, जब ऑनलाइन ऑर्डर की बाढ़ आ जाती है, यह फीचर आपको आसान तरीके से जानकारी देखने में मदद करेगा. आइए जानते हैं इस नए टैब की खासियतें और यह आपके लिए क्यों फायदेमंद साबित होगा.
ये सुविधा धीरे-धीरे मोबाइल और वेब दोनों पर शुरू की जा रही है. अब आपके Gmail अकाउंट में सभी खरीद से जुड़ी ईमेल, जैसे ऑर्डर कन्फर्मेशन, शिपमेंट और डिलीवरी अपडेट, एक ही जगह दिखाई देंगे.
पहले Gmail आपके इनबॉक्स में पैकेज की डिलीवरी स्टेटस दिखाता था, ताकि आपको अलग-अलग कूरियर साइट्स पर जाकर जानकारी न ढूंढनी पड़े. अब ‘Purchases’ टैब में आप पुराने और नए सभी ऑर्डरों को आसानी से देख सकते हैं. 24 घंटे में आने वाले पैकेज अब भी इनबॉक्स के ऊपर दिखाई देंगे, लेकिन बाकी डिलीवरी जानकारी इस टैब में होगी.
फेस्टिवल सीज़न में खत्म होगी झंझटGoogle का कहना है कि यह फीचर खासकर त्योहारों के समय बहुत काम आएगा. छुट्टियों में ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा बढ़ जाती है और हजारों ईमेल आते हैं.
इसके अलावा Gmail के Promotions सेक्शन में भी बदलाव किए जा रहे हैं. अब आप प्रमोशनल ईमेल को ‘Most Relevant’ के आधार पर देख सकते हैं, जिससे आपके पसंदीदा ब्रांड्स की ऑफर्स जल्दी दिखेंगे. इसके अलावा, चल रहे सेल और सीमित समय की डील्स की जानकारी भी समय-समय पर दिखाई जाएगी.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 13, 2025, 08:18 IST
hometech
फेस्टिव सीजन के लिए Gmail में आया खास फीचर, शॉपिंग के इस काम को बनाएगा आसान



