Tech

Gmail Shutting Down In August Here is What company Said

नई दिल्ली. Google ने शुक्रवार को ये साफ किया कि पॉपुलर ई-मेल सर्विस Gmail बंद नहीं हो रहा है. गूगल की ओर से ये जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये अफवाह फैलाने के बाद आया, जिसमें कहा जा रहा था कि जीमेल को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा है कि जीमेल यूजर्स को गूगल की ओर से ई-मेल कर रखा गया है कि Gmail को 1 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा. इस ई-मेल में ये भी दावा किया गया है कि अगस्त के बाद Gmail में ई-मेल्स को सेंड, रिसीव और स्टोर करने का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘सालों तक दुनिया भर में लाखों लोगों को कनेक्ट करने, सीमलेस कम्युनिकेशन इनेबल करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के बाद, जीमेल की यात्रा समाप्त हो रही है. 1 अगस्त, 2024 से, जीमेल आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जिससे इसकी सेवा समाप्त हो जाएगी. इसका मतलब है कि जीमेल में अब ईमेल भेजने, रिसीव करने या स्टोर करने का सपोर्ट नहीं मिलेगा.’

ये भी पढ़ें: 29,699 रुपये में मिल रहा है iPhone 12, लेकिन क्या इसे अभी खरीदना सही? या है ये जबरदस्त डील

कंपनी ने किया साफइस फेक स्क्रीनशॉट को हजारों बार X (पहले ट्विटर) और टिकटॉक पर शेयर किया गया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ये कदम Google द्वारा अपने AI इमेज टूल जेमिनी पर आलोचना का सामना करने के बाद उठाया गया है. ये इमेज टूल इस हफ्ते नाजी सैनिकों की नस्लीय तौर पर आपत्तिजनक इमेज जनरेट करने के बाद विवाद में आ गया था. इसके बाद Gmail ने X पर अपने ऑफिशियल हैंडल से लिखा कि जीमेल अभी बंद नहीं हो रहा है. इस तरह कंपनी ने फैल रही अफवाहों पर लगाम लगा दिया.

Gmail is here to stay.

— Gmail (@gmail) February 22, 2024

Tags: Gmail, Gmail app, Google, Tech news

FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 13:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj