जाओ और काम खत्म करो… लेबनान क्यों जा रहा अमेरिका का खास दूत? इजरायल-हिजबुल्लाह जंग में ट्रंप की पहली चाल
नई दिल्ली: इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच जंग चरम पर है. इजरायली हमले से लेबनान पूरी तरह से धुआं-धुआं हो चुका है. हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने और लेबनान को बर्बाद करने के बाद भी इजरायल मानने को तैयार नहीं है. वह लगातार बम बरसा रहा है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही अमेरिका का अलग स्टैंड देखने को मिल रहा है. अब तक अमेरिका ने इजरायल को खुली छूट दे रखी है. मगर अब लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसा नहीं होने देंगे. वह किसी भी कीमत पर जंग खत्म कराने की कोशिशों में जुट गए हैं. यही वजह है कि चुनाव में शानदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप अब अपने खास दूत को लेबनान की राजधानी बेरूत भेज रहे हैं.
जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही अमेरिका अब सीजफायर कराने की कोशिशों में जुट गया है. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी विशेष दूत अमोस होचस्टीन अगले सप्ताह वॉशिंगटन से सीधे बेरूत जाएंगे. दिलचस्प है कि इस दौरान वह इजराइल नहीं जाएंगे. इससे नेतन्याहू खफा हो सकते हैं. संभावना है कि युद्धविराम समझौता हो जाए और अमेरिकी प्रशासन को खास दूत होचस्टीन की यात्रा और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की कोशिशों पर भरोसा है.
खास दूत को ट्रंप ने क्या कहा?सूत्रों का कहना है कि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने होचस्टीन को लेबनान की राजधानी बेरूत जाने को कहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने खास दूत होचस्टीन को कहा, ‘जाओ अपना काम खत्म करो और लेबनान के साथ समझौता करो.’ इसका मतलब है कि मामला बातचीत में कामयाबी हासिल करने का है. डोनाल्ड ट्रंप पहले ही युद्ध खत्म करवाने का इशारा कर चुके हैं. अमेरिकी चुनाव परिणाम वाले दिन अपने विजय भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं युद्ध शुरू नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें खत्म करने में मदद करूंगा.
हिजबुल्लाह जंग खत्म कराएंगे ट्रंप?डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि इजरायल-हिजबुल्लाह जंग अब खत्म हो जाए. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस और बाइडन प्रशासन पर इन युद्धों को लेकर खूब हमला किया था. उन्होंने चुनावी अभियानों के दौरान साफ कहा था कि उनके राज में एक भी युद्ध शुरू नहीं हुआ. यही वजह है कि चुनाव जीतते ही ट्रंप अब अपनी कथनी और करनी के फर्क मिटाने में जुट गए हैं.
रूस-यूक्रेन जंग में भी बड़ा अपडेटएक ओर वह जहां लेबनान में अपने खास दूत को भेज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने की कोशिशों में जुट गए हैं. शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से बातचीत की है. सूत्रों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ने जेलेंस्की के साथ बातचीत में एलन मस्क को भी शामिल होने को कहा है. माना जा रहा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने में जेलेंस्की को समझाने का काम एलन मस्क को देना चाहते हैं.
Tags: Donald Trump, Israel, Israel gaza attack today, Israel Iran War, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 06:04 IST