लाखों दिल्लीवालों की लगेगी लॉटरी, स्कूल हो या दुकान, हर जगह जाना आसान, बिना झंझट चुटकियों में तय होगा सफर – delhi metro Golden Line phase 4 Saket G Block Lajpat Nagar corridor Elevated Corridor Comprise 8 Stations good news

Last Updated:December 13, 2025, 09:54 IST
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन ने विकराल रूप धारण कर लिया है. तमाम कोशिशों के बाद भी इस समस्या पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए मुख्य तौर पर वाहनों से होने वाले पॉल्यूशन को जिम्मेदार ठहराया जाता है. ऐसे में ग्रीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विस्तार काफी जरूरी हो गया है. दिल्ली मेट्रो इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन के फेज-4 एक्सटेंशन का काम शुरू हो गया है. (@OfficialDMRC से साभार)
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को फेज-4 के तहत साकेत G ब्लॉक से लाजपत नगर तक बनने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी. यह कॉरिडोर करीब 8 किलोमीटर लंबा होगा और यह गोल्डन लाइन का हिस्सा है. फेज-4 में यह चौथा ऐसा सेक्शन है, जहां जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस एलिवेटेड कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन होंगे. इनमें लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत कोर्ट, पुष्प विहार और साकेत G ब्लॉक शामिल हैं. यह कॉरिडोर आगे चलकर उसी गोल्डन लाइन के तुगलकाबाद–एयरोसिटी रूट से भी जुड़ेगा, जिस पर निर्माण कार्य पहले से चल रहा है.
साकेत के पास पुष्पा भवन इलाके में पहला टेस्ट पाइल लगाया गया और भूमि पूजन (ग्राउंड ब्रेकिंग) कार्यक्रम आयोजित किया गया. DMRC के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि यह गोल्डन लाइन कॉरिडोर दक्षिण दिल्ली के लिए बेहद अहम कड़ी साबित होगा. इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि मौजूदा मेट्रो लाइनों के साथ आसान और सुगम जुड़ाव भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस नए कॉरिडोर से लाखों यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी और दिल्ली की टिकाऊ परिवहन व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. दक्षिण दिल्ली के कई प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों जैसे ग्रेटर कैलाश-1, साकेत और पुष्प विहार तक मेट्रो की सीधी पहुंच बेहतर होगी. इसके अलावा कई नामी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी.
होंगे ये 8 स्टेशन
लाजपत नगर
एंड्रयूज गंज
ग्रेटर कैलाश-1
चिराग दिल्ली
पुष्पा भवन
साकेत कोर्ट
पुष्प विहार
साकेत G ब्लॉक
दिल्ली मेट्रो ने लाजपत नगर–साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने आज फेज़‑IV के अत्यंत महत्वपूर्ण साकेत जी ब्लॉक‑लाजपत नगर कॉरिडोर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह फेज़‑IV की प्राथमिक कॉरिडोरों के बाद का पहला… pic.twitter.com/5gyx8YSapC


