गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: तीन दिन की तेजी के बाद लगा ब्रेक! राजस्थान में सोना-चांदी स्थिर, जानें जयपुर-जोधपुर और उदयपुर का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दामों में स्थिरता देखने को मिली. लगातार तीन दिनों से बढ़त के बाद सोमवार को बाजार शांत नजर आया. शुद्ध चांदी का भाव सोमवार को बिना किसी बदलाव के ₹1,70,250 रुपए प्रति किलो ही रहा. शादियों के सीजन में खरीदारी जारी रहने के बावजूद आज कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं दर्ज हुआ. 18 कैरेट चांदी का भाव भी सोमवार को स्थिर रहा और इसका दाम ₹1,69,000 रुपए प्रति किलो ही बना रहा.
सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि शनिवार और रविवार को तेजी देखने के बाद सोमवार को बाजार ने खुद को स्थिर कर लिया है. इसके चलते ग्राहकों और कारोबारियों दोनों को राहत मिली है. सोने के दामों में भी सोमवार को स्थिरता बनी रही. 24 कैरेट सोना ₹1,28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ही टिका रहा. वहीं जेवराती सोने की कीमत ₹1,23,360 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,18,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ही बना रहा. कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी आज कोई बड़ा संकेत नहीं मिला, इसलिए कीमतें स्थिर रहीं.
जयपुर-जोधपुर में सोने-चांदी का रेट
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को आई तेजी ने शनिवार को भी असर दिखाया था, लेकिन सोमवार को बाजार ने खुद को स्थिर कर लिया है. शनिवार को चांदी का भाव ₹1,65,600 रुपए और सोना ₹1,27,900 रुपए था, जिसके बाद से लगातार दो दिन दामों में तेजी रही थी. लेकिन सोमवार को न तो बढ़त देखने को मिली और न ही गिरावट. बात करें प्रमुख शहरों के सोमवार के स्थिर रेट की तो जयपुर में चांदी का भाव ₹1,70,300 रुपए प्रति किलो, जबकि सोना ₹1,28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिना बदलाव दर्ज किया गया. जोधपुर में भी आज चांदी ₹1,70,200 रुपए और सोना ₹1,28,480 रुपए पर स्थिर रहा.
आने वाले दिनों में बाजार में दिख सकती है हलचल
कोटा में आज शुद्ध चांदी ₹1,70,250 रुपए प्रति किलो और सोना ₹1,28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना रहा. उदयपुर में चांदी ₹1,70,150 रुपए, जबकि सोना ₹1,28,450 रुपए पर ही टिका रहा. वहीं अजमेर में सोमवार को चांदी ₹1,70,180 रुपए किलो और सोना ₹1,28,470 रुपए पर स्थिर रहा. कारोबारियों का कहना है कि सोमवार को बाजार में खरीदारी तो जारी रही, लेकिन कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. शादी सीजन में ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों के अभाव में दाम स्थिर रहे. आने वाले दिनों में कीमतों में हलचल फिर देखने को मिल सकती है.



