सांपों का बाप, इसके चंगुल से नहीं बचता कोई, एक झटके में कब्जे में कर लेता है सांप

दौसा. सुबह के करीब 11 बज रहे होंगे. तेज धूप में अचानक मोबाइल की घंटी बजी. सिकराय के लोगों का फोन था. उठाते ही एक व्यक्ति की आवाज आई, सिकराय कस्बे में एक कुएं में दो तीन सांप है और वह सांप कुएं में काम नहीं करने दे रहे हैं. खेती-बाड़ी का काम चल रहा है और पानी की जरूरत है लेकिन कुएं में सांप होने के कारण कुएं में उतरना बंद कर रखा है. जिसके बाद मैं वहां पहुंचा और सांप को पकड़कर जगल में छोड़ दिया.
अगर सांप घर में या आसपास कहीं दिखाई देता है तो लोग डर के मारे भागने लगते हैं और उसे मार देते हैं लेकिन एक युवक ऐसा है जो सांप को मारता नहीं है वह पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. युवक रवि कुमार मीणा निवासी नयागांव, महावीर जी का रहने वाला है. युवक का कहना है कि मेरा मकसद बेजुबान की रक्षा करना है क्योंकि कई बार बिना जहर वाले सांप को भी लोग लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डालते हैं. इसलिए उनको रोकने ही मेरा मकसद है.
लगभग 270 प्रजाति सांपों की पाई जाती हैमित्र रवि कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र में लगभग 270 सांप की प्रजातियां पाई जाती है. लगभग 10 प्रजाति के सांप जहरीले होते हैं लेकिन तीन ही सांप ऐसे होते हैं जिनके काटने से लोगों की मौत होती है. सबसे जहरीले सांप रसल वाइपर, कोबरा, कोमंकृत होते हैं और लगभग 50 हजार से अधिक मौत सांप के काटने से अंधविश्वास के कारण हो रही है. तीन प्रजाति के साथ ही ऐसे होते हैं जिनके काटने के चलते मौत हो जाती है और लोग झाड़ फूंक के चक्कर में अंधविश्वास के चक्कर में चले जाते हैं.
सांपों को पकड़ना क्यों किया शुरूउन्होंने बताया कि जब वह बेजुबानों की मौत होते देखा था तो उनके मन में एक विचार आता था कि इन बेजुबानों की रक्षा की जाए और इनको मौत से बचाया जाए जिसके चलते पढ़ाई की और पढ़ाई में मैंने सांप के बारे में पढ़ाई करना शुरू कर दिया. सांपों के बारे में बहुत सी जानकारियां सामने आई दिन में पता लगा कि प्रत्येक सांप के काटने के बाद जहर नहीं छोड़ता है और प्रत्येक सांप के काटने से लोगों की मौत नहीं होती है.
लोगों से की अपीलसर्पमित्र रवि कुमार आमजन से अपील करता है कि बेजुबानों की रक्षा की जाए सर्प अगर पृथ्वी पर नहीं रहेंगे तो पृथ्वी का संतुलन भी खराब हो जाएगा. संतुलन बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर जो जीव जंतु है उन्हें रहना बहुत ही आवश्यकता है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 18:23 IST