Rajasthan

Goddess Lakshmi plant | Lucky plant for wealth | Indoor plants for prosperity | Water growing plants | Vastu plants for home | Money attracting plants

Last Updated:November 09, 2025, 17:32 IST

Vastu Plants For Home: मां लक्ष्मी का प्रिय पौधा माना जाने वाला यह पौधा घर में धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसकी खासियत यह है कि इसे मिट्टी की बजाय पानी में भी आसानी से उगाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र में इसे सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक बताया गया है.मनी प्लांट

सीकर. मनी प्लांट धार्मिक दृष्टि से बहुत खास पौधा है. इसे पैसों वाला पौधा कहा जाता है. यह पौधा न केवल घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि इसे सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि मनी प्लांट में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए इसे घर या ऑफिस में लगाने की को अधिक सलाह दी जाती है. मनी प्लांट एक बेल के रूप में बढ़ता है और इसकी हरी पत्तियां बहुत सुंदर और जमकदार होती हैं.

मनी प्लांट

यह पौधा न केवल सजावट के लिए उपयोगी है, बल्कि यह घर में ऑक्सीजन स्तर को भी बेहतर बनाता है. यह पौधा हवा में मौजूद विषैले तत्वों को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध करता है. इसकी आसान देखभाल और तेजी से बढ़ने की क्षमता के कारण यह हर जगह पसंद किया जाता है. इस पौधों की और खास बात ये है कि इसे जमीन और पानी दोनों में लगाया जा सकता है. दिखने में सुन्दर होने के कारण भी यह घरेलू पौधों में लोगों की पहली पसंद है.

मनी प्लांट

गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि अगर आप मिट्टी में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए गमले में मिट्टी और कोकोपीट को मिलाकर खाद तैयार करें. इसके बाद पौधे की कटिंग को इस मिश्रण में लगा दें. ध्यान रखें कि पत्तियों वाला हिस्सा मिट्टी के ऊपर रहे. रोजाना थोड़ा पानी डालें ताकि मिट्टी नम बनी रहे. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां हल्की, छनकर आने वाली धूप मिलती हो.

मनी प्लांट

गार्डेनिंग एक्सपर्ट ने बताया कि मनी प्लांट को पानी में भी उगाया जा सकता है. इसके लिए दो से तीन नोड वाली कटिंग लें और इसे किसी कांच की बोतल या जार में रखें. बोतल में इतना ही पानी डालें कि निचला हिस्सा डूबा रहे. इसमें कभी खारा पानी न डालें, बल्कि फिल्टर या नल का साफ पानी उपयोग करें. इसे हवादार जगह पर रखे. इसके अलावा पानी में लगे मनीप्लांट को अधिक धूप पसंद नहीं है तो अप्रत्यक्ष धूप वाली जगह पर रखने से पौधा जल्दी बढ़ता है.

मनी प्लांट

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. यह पौधा सकारात्मकता और शांति का वातावरण बनाता है. इसे घर या ऑफिस के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से अच्छा परिणाम मिलता है. क्योंकि यह दिशा मां लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है. इसे घर लगाने से न केवल धन की वृद्धि होती है बल्कि मानसिक शांति और रिश्तों में मधुरता भी बनी रहती है.

मनी प्लांट

धार्मिक दृष्टि से मनी प्लांट को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे माना जाता है कि कि जहां यह पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. कई लोग इसे अपने पूजा स्थान पर भी रखते हैं. ऐसे में यह पौधा धन, सौभाग्य और समृद्धि का वाहक माना जाता है. वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, इसकी हरी बेलें मानसिक शांति और सुकून का एहसास कराती हैं. इसलिए चाहे घर हो या ऑफिस, मनी प्लांट लगाना हर दृष्टि से शुभ और लाभकारी माना गया है.

First Published :

November 09, 2025, 17:32 IST

homeagriculture

पैसे की बरकत चाहिए? घर लगाए मां लक्ष्मी का ये चमत्कारी पौधा, तुरंत दिखेगा असर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj