गुजरात की लेडी डॉक्टर के मर्डर का प्लान झुंझुनूं पुलिस ने किया फेल, 15 लाख में हुई थी डील, पिस्टल भी खरीद ली थी

Last Updated:December 08, 2025, 16:20 IST
Jhunjhunu Latest News : झुंझुनूं पुलिस ने गुजरात की एक लेडी डॉक्टर का मर्डर होने बचा लिया. झुंझुनूं पुलिस ने फायरिंग की एक वारदात में लिप्त आरोपियों को पकड़ा तो लेडी डॉक्टर के मर्डर की प्लानिंग सामने आई. आरोपियों ने लेडी डॉक्टर का कत्ल करने के लिए 15 लाख में सौदा तय किया था. इसके लिए एक लाख रुपये एडवांस ले लिए थे और पिस्टल भी खरीद ली थी.
झुंझुनूं पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
झुंझुनूं. झुंझुनूं पुलिस ने गुजरात की एक लेडी डॉक्टर के मर्डर का प्लान फेल कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मर्डर के लिए लाई गई विदेशी पिस्टल और सात जिंदा तथा चार खाली कारतूस बरामद किए हैं. ये बदमाश कुछ दिनों बाद गुजरात जाकर लेडी डॉक्टर का मर्डर करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही एक दूसरी वारदात में पकड़े गए. बाद में पूछताछ में उन्होंने अपनी प्लानिंग पुलिस के सामने उगल दी. झुंझुनूं पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस को सूचना दे दी है. आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पिलानी थाना इलाके के लिखवा गांव में बीते दिनों बदमाशों की ओर से एक ठेकेदार से रंगदारी मांगी गई थी. ठेके के मालिक को डराने के लिए फायरिंग भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ हुई तो लेडी डॉक्टर की मर्डर की प्लानिंग का खुलासा हुआ. यह खुलासा फायरिंग के मुख्य आरोपी हरियाणा के नरहड़ निवासी हिमांशु जाट ने किया है. हिमांशु जाट ने पूछताछ में बताया कि लिखवा गांव में शराब ठेके पर फायरिंग करने के बाद वो और उसके अन्य साथी गुजरात के एक कस्बे में महिला चिकित्सक का मर्डर करने जाने वाले थे.
15 लाख रुपये की सुपारी दी गई थीइस लेडी डॉक्टर के मर्डर के लिए उन्हें बडोदरा में काम करने वाले और पिलोद गांव के रहने वाले अनुज शर्मा की ओर से उसे लिखवा गांव के भूपेंद्र मेघवाल और सचिन उर्फ कालू मेघवाल के जरिए 15 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस काम को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये एडवांस दिए गए थे. इन्हीं रुपये से जयपुर में यूपी निवासी एक अवैध हथियार सप्लायर से पांथड़िया निवासी मनोज मेघवाल और आकाश उर्फ बिट्टू मेघवाल ने एक विदेशी पिस्टल और 11 कारतूस दिलाए थे.
गुजरात जाकर वापस लौट आए थेएसपी ने बताया कि लेडी डॉक्टर का मर्डर करने के लिए एक बार हिमांशु जाट, आकाश उर्फ बिट्टू मेघवाल, मनोज मेघवाल और सचिन मेघवाल कार लेकर गुजरात गए थे. वहां पर अनुज शर्मा ने लेडी डॉक्टर की फोटो दिखाई और उसकी कई जगहों पर रैकी करवाई. लेकिन लेडी डॉक्टर के आसपास की सुरक्षा और कैमरों आदि होने के कारण सभी आरोपी बिना वारदात को अंजाम दिए बिना ही वापस लौट आए. इसके बाद इन बदमाशों के एक साथी शुभम उर्फ चांद की शादी थी. ये बदमाश उस शादी के बाद फिर से गुजरात जाकर वारदात को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस ने डील के रुपये की तस्दीक कीइस शादी में हरियाणा में अपने गांव में ठेके पर फायरिंग के बाद फरारी काटकर महम थाना इलाके के फरमाना गांव निवासी अक्षय पंडित भी नरहड़ आया. शादी के बाद अक्षय पंडित के साथ मिलकर हिमांशु और सचिन ने लिखवा में फायरिंग की। फायरिंग की घटना के बाद पकड़े जाने पर हिमांशु जाट ने पूछताछ में लेडी डॉक्टर के मर्डर के प्लान का खुलासा किया. पुलिस ने अनुज शर्मा की ओर से एडवांस के तौर पर हथियार खरीदने के लिए दी गई करीब एक लाख रुपये की राशि की भी तस्दीक कर ली है.
चार कारतूस आरोपियों ने प्रक्टिस के लिए चला दिएपिलानी थानाप्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सभी छह आरोपियों हिमांशु जाट निवासी नरहड़, मनोज मेघवाल व आकाश उर्फ बिट्टू निवासी पांथड़िया, सचिन उर्फ कालू मेघवाल तथा भूपेंद्र मेघवाल लिखवा और अनुज शर्मा निवासी पिलोद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों ने विदेशी पिस्टल के साथ 11 कारतूस खरीदे थे. इनमें से चार कारतूस प्रेक्टिस के लिहाज से चला भी दिए थे. पुलिस ने सात जिंदा और चार खाली कारतूस बरामद किए हैं.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 16:20 IST
homerajasthan
गुजरात की लेडी डॉक्टर के मर्डर का प्लान झुंझुनूं पुलिस ने किया फेल



