Health
बड़ा करामाती है पहाड़ों में मिलने वाला ये जादुई पौधा, फोड़े-फुंसी की अब छुट्टी

Skincare Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि प्रकृति के खजाने में ऐसी जड़ी-बूटियां भी छिपी हैं जो बिना किसी दवा के आपकी स्किन प्रॉब्लम्स, घाव और एलर्जी को ठीक कर सकती हैं? उत्तराखंड के घने जंगलों में पाया जाने वाला ‘प्योंली’ एक ऐसा ही औषधीय पौधा है, जिसे पहाड़ी लोग पीढ़ियों से घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. खास बात यह है कि इसके पत्ते और फूल कई स्किन डिजीज़, इंफेक्शन और घावों के इलाज में बेहद कारगर साबित होते हैं. तो चलिए, जानते हैं कि ये जादुई पौधा कैसे आपकी सेहत और खूबसूरती को निखार सकता है.