Gold and silvar price in varanasi 9 march after holi festival gold and silver rate goes down

Last Updated:March 09, 2023, 12:15 IST
Gold and Silver Price Today: सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि होली के बाद अब सोने चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. हालांकि आगे फिर वेडिंग सीजन की शुरुआत होनी है ऐसे में उम्मीद है कि इसके भाव में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है. सोने चांदी के भाव में गिरावट
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी. रंगों के त्योहार होली के बाद अब सोना चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. यूपी के वाराणसी में सोना 650 रुपये तक सस्ता हुआ है. तो दूसरे तरफ चांदी के भाव भी आसमान से जमीन पर आ गए हैं. गुरुवार को चांदी के कीमतों में 2500 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है.ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि ये समय सोना चांदी के खरीदारों के लिए बेहद ठीक है. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी के भाव उत्पाद शुल्क,मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 9 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 650 रुपये की कमी आई. जिसके बाद अब सोने का भाव 52100 रुपये हो गया.इसके पहले 8 मार्च को इसकी कीमत 52650 रुपये थी. वहीं 7 मार्च को इसका भाव 52950 रुपये था. इसके पहले 5 और 4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं बात 3 मार्च की करें तो इसका भाव 52850 रुपये रही. 2 मार्च को इसका भाव 52700 रुपये था. इसके पहले 1 मार्च को इसकी कीमत 52550 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 9 मार्च को इसकी कीमत 56910 रुपये रही. इसके पहले 8 मार्च को भी इसकी कीमत 57680 रुपये थी. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि होली के त्योहार के बाद अब सोने चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. हालांकि आगे फिर वेडिंग सीजन की शुरुआत होनी है ऐसे में उम्मीद है कि इसके भाव में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है.
चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावटसोने से इतर सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में बड़ी गिरावट हुई है. चांदी 2500 रुपये टूटने के बाद अब 67500 रुपये हो गया है. इसके पहले 8 मार्च को इसकी कीमत 70000 रुपये प्रति किलो थी. 5,4 और 3 मार्च को भी चांदी का यही भाव था. इसके पहले 2 मार्च को इसकी कीमत 70200 रुपये थी. वहीं 1 मार्च को इसका भाव 69200 रुपये थी.
Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
March 09, 2023, 12:06 IST
homeuttar-pradesh
होली के बाद धड़ाम से गिरे सोने चांदी के भाव, यहां चेक करिए लेटेस्ट कीमत