Gold And Silver Stolen From Jewelery Shop – आभूषण की दुकान से सोना चांदी चोरी

पड़ोस की दुकान के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी से शोरुम पहुंचे चोर

शहर में चोरियों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैशाली नगर में चित्रकूट चौराहा पर स्थित एक आभूषण शोरूम से चोर लाखों रुपए कीमत के जेवर ले गए। चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर सिस्टम भी ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं।
थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड ने बताया कि नकबजनी की वारदात चित्रकूट इलाके में सेक्टर 8 एसबीबीजे चौराहे पर सुहाग ज्वैलर्स के यहां हुई है। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा शोरूम में घुस कर शोरुम की पहली मंजिल पर रखी तिजोरी से चांदी व सोने के आभूषण व 20 हजार रुपS सहित डिस्प्ले पर लगी ज्वैलरी चुरा कर फरार हो गए। इसके अलावा बदमाश जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तोड डीवीआर अपने साथ ले गए।
पुलिस ने शोरुम मालिक शशिकान्त सोनी के बयानों के आधार पर मामाल दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। इधर चित्रकूट मार्ग व्यापार मंडल समिति ने चित्रकूट थानाप्रभारी को पत्र लिखकर बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने आंशका जताई है कि इस नकबजनी में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। जिसने पूरी रेकी कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए लोहे के तीन दरवाजे गैस कटर से काट कर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच पड़ताल में जुटी है साथ ही कई शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ कर रही है।