1100 रुपये फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में 7 हजार का उछाल, शादियों का सीजन शुरू होने से पहले कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली. शादियों का सीजन इसी महीने की 15 तारीख के बाद शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मजबूत वैश्विक रुख के साथ सोने के दाम में तेजी आई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि सोने की कीमत एक दिन पहले ही 1.40 लाख रुपये के भाव पर पार कर चुकी थी.
सराफा संघ के अनुसार, सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. आज लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में उछाल दिखा और राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में बढ़त जारी रही. इसे कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों का समर्थन मिला. इससे आने वाले महीनों में ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर बाजार की उम्मीदों को बल मिला है और असर सोने की कीमतों पर दिखा.
चांदी ने भी चमक बिखेरीसर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और मंगलवार को यह 7,000 रुपये बढ़कर 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों को मिलाकर) हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. सोने और चांदी की कीमतों में यह उछाल तब दिख रहा है, जबकि खरमास के चलते अभी घरेलू मांग में कमी है. 15 जनवरी के बाद शादियों का सीजन शुरू होने से घरेलू डिमांड भी बढ़ेगी और तब सोने-चांदी की हाजिर कीमत और बढ़ने का अनुमान है.
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े दामअंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को हाजिर सोना 11.45 डॉलर यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 4,460.49 डॉलर प्रति औंस हो गया. मिराए एसेट शेयरखान में जिंस मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने की वजह से हाजिर सोना बढ़त के साथ लगभग 4,460 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. विदेशी कारोबार में हाजिर चांदी भी मजबूत हुई और मंगलवार को इसका भाव 1.75 डॉलर यानी 2.28 फीसदी बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस पर रहा. पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमतों में करीब 70 से 80 फीसदी का उछाल दिखा है तो चांदी में 150 फीसदी की तेजी आई है.
इस साल कहां तक जाएगा भावविश्व स्वर्ण परिषद ने जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सॉक्स जैसी ग्लोबल एजेंसियों के हवाले से अनुमान लगाया है कि साल 2026 में सोने का ग्लोबल मार्केट में भाव 4,700 डॉलर से लेकर 5 हजार डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. इस हिसाब से देश में इसका हाजिर भाव 1.5 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहने का अनुमान है. कुछ एक्सपर्ट ने तो डॉलर में कमजोरी आने पर सोने के 2 लाख रुपये तक जाने का भी अनुमान लगाया है. जाहिर है कि अभी जहां इसका भाव है, साल के आखिर तक उसमें 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी आ सकती है.



