Business

Gold in cash Rs 63325 per ten grams | नकदी में सोना 63325 रुपए दस ग्राम

locationइंदौरPublished: Feb 15, 2024 06:39:59 pm

इंदौर बाजार . 15-2-2024-आरटीजीएस में सोना कैडबरी 63150 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 71350 रुपए किलो

नकदी में सोना 63325 रुपए दस ग्राम

नकदी में सोना 63325 रुपए दस ग्राम

नकदी में सोना 63325 रुपए दस ग्राम
इंदौर. विदेशी बाजारों में तेजी के असर से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम तेज रहे। नकदी में सोना महंगा होकर 63325 रुपए दस ग्राम बिका। कॉमेक्स पर सोना 1997.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 22.59 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 63325 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 57850 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 71600 व टंच 71750 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 63150 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 71350 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा।

लहसुन में 4000 रुपए क्विंटल भाव टूटे
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में लहसुन के भाव 4000 रुपए क्विंटल कम हुए। नई लहसुन की आवक 55 हजार बोरी, प्याज की 28 हजार व आलू की 45 हजार बोरी आवक हुई। नया चिप्स का आलू 1400 से 1500, राशन 1200 से 1300, गुल्ला (छोटा आलू) 7 से 8, प्याज बेस्ट 1500 से 1700, मीडियम 1200 से 1400, गोल्टा 600 से 900, लहसुन ऊंटी नई 20000 से 22000, देशी लहसुन 17000 से 18000, एवरेज 13000 से 15000, बारिक 12000 से 13000 रुपए क्विंटल बिका।
———–
सोयाबीन तेल का आयात बढऩे से तेजी के आसार नहीं
इंदौर. सोयाबीन के तीनों शीर्ष उत्पादक प्रांतों- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में सोया रिफाइंड तेल का भाव पिछले कुछ समय से नरम बना हुआ है लेकिन आगे इसमें ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं हैं। हालांकि वैश्विक बाजार में सोयाबीन तेल का भाव पिछले दिन कुछ मजबूत हुआ था क्योंकि ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान घटाकर 15 करोड़ टन से नीचे निर्धारित किया गया था लेकिन भारतीय बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
इसका कारण यह है कि देश में पूर्व में आयातित सस्ते सोया तेल का भारी-भरकम स्टॉक मौजूद है जबकि स्वदेशी उत्पादन भी सामान्य बना हुआ है। इसके अलावा सोया रिफाइंड तेल की घरेलू मांग भी अपेक्षाकृत कमजोर है। केन्द्र सरकार खाद्य तेलों का भाव निचले स्तर पर स्थिर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सोयाबीन की औसत दैनिक आवक 2.50-3.00 लाख बोरी (100 किलो की प्रत्येक बोरी) हो रही है और इसका दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रहा है। लूज में इसका दाम 4400-4500 रुपए प्रति क्विंटल तथा प्लांट डिलीवरी भाव 4600/4800 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। प्रमुख निर्यातक देशों और खासकर ब्राजील तथा अमरीका में सोया तेल का अच्छा खासा स्टॉक मौजूद है जबकि अर्जेन्टीना में अगले महीने से सोयाबीन की नई फसल की कटाई-तैयारी जोर पकडऩे पर स्टॉक में बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहां इस बार सोयाबीन का शानदार उत्पादन होने की उम्मीद है। भारत में सोयाबीन तेल का आयात बढऩे लगा है इसलिए आगे दिनों में इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति सुगम की रहेगी और कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। जहां तक सरसों की बात है तो इसकी कीमत पहले ही घटकर काफी नीचे आ चुकी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसकी सरकारी खरीद अगले महीने से शुरू होने की संभावना है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1430 से 1450, मुंबई मूंगफली तेल 1445 से 1450, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 895 से 900, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 845 से 850, मुंबई सोया रिफाइंड 885 से 890, मुंबई पाम तेल 850 से 860, इंदौर पाम 910, राजकोट तेलिया 2280, गुजरात लूज 1425, कपास्या तेल इंदौर 825 रुपए।
तिलहन : सरसों 6300, रायड़ा 4100 से 4400, सोयाबीन नई 4500 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 38500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : प्रेस्टीज 4640, लक्ष्मी 4625, सांवरिया इटारसी 4600, खंडवा 4600, धानुका 4690, एमएस नीमच 4625, एमएस पचोर 4600 व एवी 4550 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 1750, देवास 1750, उज्जैन 1750, खंडवा 1725, बुरहानपुर 1725, अकोला 2650 रुपए।
—-
स्टॉकिस्टों की तुवर में बिकावाली
इंदौर. घरेलू बाजार में तुवर की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि चेन्नई में लेमन तुवर के दाम डॉलर में तीसरे दिन भी तेज हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार तुवर में स्टॉकिस्ट सक्रिय है, इसलिए तेजी, मंदी बनी हुई है। उधर नेफेड और एनसीसीएफ तुवर की खरीद सीमित मात्रा में ही कर रही है, साथ ही तुवर में बढ़े दाम पर दाल मिलों की मांग का समर्थन नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण बढ़ी हुई कीमतों में मुनाफावसूली करते रहना चाहिए। केंद्र सरकार लगातार दलहन की कीमतों की समीक्षा कर रही है, जबकि घरेलू मंडियों में जहां देसी तुवर की आवक अभी बनी रहेगी, साथ ही म्यांमार से लेमन अरहर का आयात भी आगामी दिनों में बढ़ेगा। तुवर दाल में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है। हालांकि प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में तुवर के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 6000, काबुली सूडान 6800, मसूर कनाड़ा 6100, तुवर लेमन नई 10200, गजरी 9200 व उड़द एफएक्यू 8650 रुपए।
दलहन: चना 6000 से 6050, विशाल 5950, नया 5650 से 5750, डंकी 5600 से 5800, मसूर 5950, तुवर महाराष्ट्र 9800 से 10000, कर्नाटक 10000 से 10200, निमाड़ी 8700 से 9300, मूंग 9000 से 9100, बारिश का मूंग 9200 से 10000, एवरेज 7000 से 8000, उड़द बेस्ट 8800 से 9200, मीडियम 7000 से 8000, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7800 से 7900, मीडियम 8000 से 8100, बोल्ड 8200 से 8300, मसूर दाल मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7600 से 7700, तुवर दाल सवा नंबर 11800 से 11900, फूल 12800 से 12900, बेस्ट तुवर दाल 13900 से 14000, ब्रांडेड तुवर दाल 15000, मूंग दाल मीडियम 10600 से 10700, बोल्ड 10800 से 10900, मूंग मोगर 11200 से 11300, बोल्ड 11400 से 11500, उड़द दाल मीडियम 10800 से 10900, बोल्ड 11000 से 11100, उड़द मोगर 11000 से 11100, बोल्ड 11200 से 11300 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 16100, (42-44) 15900, (44-46) 15700, (58-60) 15000 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000 , दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4500 से 7000, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj