फीके पड़ गए हैं सोने के गहने? रसोई की इन चीजों से मिनटों में करें साफ, लंबे समय तक बनी रहेगी चमक

Last Updated:December 19, 2025, 08:30 IST
Jewelry Cleaning Tips: रोज़ाना पहनने से सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ना आम समस्या है, लेकिन इसके लिए सुनार के पास जाना ज़रूरी नहीं. पसीना, धूल और मेकअप के कारण जमी गंदगी को घर पर ही आसानी से साफ किया जा सकता है. गुनगुना पानी, हल्का साबुन, सिरका और टूथपेस्ट जैसे घरेलू नुस्खों से सोने की ज्वेलरी सुरक्षित तरीके से दोबारा चमकाई जा सकती है.
अक्सर देखा जाता है कि कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा, महिलाएं गहने पहनने से नहीं चूकतीं. सोने की ज्वेलरी अपने आप में सुंदरता में चार चांद लगा देती है. लेकिन अगर आपके सोने के गहनों की चमक पहले जैसी नहीं रही है, तो घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. रोज़ाना पहनने से सोने की चेन, अंगूठी, कंगन और बालियां धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है. पसीना, धूल, त्वचा का तेल और मेकअप के कण गहनों पर जम जाते हैं, जिससे उनकी चमक कम हो जाती है. कई लोग ऐसी स्थिति में सीधे सुनार के पास चले जाते हैं, लेकिन अब इसकी ज़रूरत नहीं है. आप घर पर ही रसोई में मौजूद साधारण चीज़ों की मदद से सोने के गहनों को सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं.

सोने के गहनों को साफ करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका गुनगुना पानी और हल्का साबुन माना जाता है. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में हल्का गर्म पानी लें, ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो. इसमें डिशवॉश लिक्विड या हल्के साबुन की कुछ बूंदें डालें. अब अपनी सोने की ज्वेलरी को इस पानी में 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रखें. इसके बाद एक मुलायम टूथब्रश से धीरे-धीरे गंदगी साफ करें. अंत में साफ पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछ लें.

सफेद सिरका भी सोने के गहनों की चमक लौटाने में काफी मददगार माना जाता है. यह एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो जमी हुई गंदगी को आसानी से हटा देता है. इसके लिए एक छोटे कटोरे में सोने के गहने रखें और उसमें इतना सफेद सिरका डालें कि गहने पूरी तरह डूब जाएं. इसे लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. तय समय के बाद गहनों को बाहर निकालें और साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से सुखाकर सुरक्षित रखें.
Add as Preferred Source on Google

टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी सोने की ज्वेलरी को चमकदार बनाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन सही तरीका अपनाना जरूरी है. ध्यान रखें कि जेल या व्हाइटनिंग टूथपेस्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें। थोड़ा सा साधारण टूथपेस्ट एक मुलायम टूथब्रश या कपड़े पर लगाएं. अब सोने के गहनों पर हल्के हाथ से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें. ज्यादा जोर न लगाएं, ताकि सोने पर खरोंच न आए. इसके बाद गहनों को साफ पानी से धो लें और सूखे, मुलायम कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.

अमोनिया का उपयोग सोने की ज्वेलरी की डीप क्लीनिंग के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें सावधानी बहुत जरूरी है. एक कटोरे में एक हिस्सा अमोनिया और छह हिस्से पानी मिलाएं. इस घोल में सोने के गहनों को एक मिनट से ज्यादा समय तक न डालें. तुरंत बाहर निकालकर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. इसके बाद गहनों को साफ कपड़े से सुखा लें. ध्यान रखें कि अमोनिया का ज्यादा या बार-बार इस्तेमाल सोने की चमक को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इस तरीके का उपयोग साल में एक या दो बार ही करें.

बस इतने से आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने सोने के गहनों की चमक लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं. सफाई के बाद गहनों को हमेशा सूखी और साफ जगह पर रखें. नहाते समय, सोते वक्त या केमिकल वाले काम करते समय ज्वेलरी उतार देना बेहतर होता है. इससे गहनों पर गंदगी कम जमती है और उनकी लाइफ भी बढ़ती है. समय-समय पर हल्की सफाई करते रहें, ताकि गहने नए जैसे दिखें. इन सरल टिप्स की मदद से बिना खर्च किए आप घर पर ही अपने कीमती सोने की ज्वेलरी को सुरक्षित और चमकदार रख सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 19, 2025, 08:30 IST
homelifestyle
घर बैठे लौटाएं सोने के गहनों की खोई चमक, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे



