Gold Price Today in Bharatpur 15 Feb Gold rate hike and silver stable
रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
Gold Rate Today in Bharatpur: इस वक्त देशभर में शादी समारोह का दौर चल रहा है. वहीं, राजस्थान के भरतपुर में शादी ब्याह के लगन के दिन होने से सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. भरतपुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में मामूली कमी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत स्थिर है.
भरतपुर के कामधेनु ज्वैलर्स के मालिक दिव्यांशु बंसल ने बताया कि बुधवार को सोने के भाव में कमी देखी गई है और चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58280 रुपये है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 54800 रुपये के हिसाब से मिल रहा है. दिव्यांशु बंसल के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के भाव में 300 और 22 कैरेट सोने के भाव 100 की कमी हुई है. बता दें कि मंगलवार को 24 कैरेट सोना 58580 रुपये, तो 22 कैरेट सोना 54900 बिक रहा था.
आपके शहर से (भरतपुर)
एक किलो चांदी के भाव
कामधेनु ज्वैलर्स के मालिक दिव्यांशु बंसल ने बताया कि पिछले सप्ताह चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया था, लेकिन इस सप्ताह स्थिरता बनी हुई है. बुधवार (15 फरवरी) को भरतपुर सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 68500 रुपये है. वहीं, मंगलवार (14 फरवरी) को भी चांदी का यही भाव था. साथ ही उन्होंने कहा कि चांदी के बजाय सोने की कीमत शादी विवाह के सीजन में अधिक बढ़ती है. दअरसल इस दौरान लोग भारी मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Bharatpur News, Gold price News, Gold Rate Today
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 11:50 IST