Gold prices 2025 | Silver prices 2025 | Diwali 2025 | Sarrafa marke | Gold and silver market drop | Festival shopping | Price hike impact

Last Updated:October 20, 2025, 13:05 IST
Udaipur Gold Silver Price: सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने दिवाली के त्योहार की चमक फीकी कर दी. सर्राफा बाजार में बिक्री में लगभग 75% तक गिरावट दर्ज की गई. महंगे दामों के कारण खरीदार और निवेशक खरीदारी से बच रहे हैं. व्यापारी कीमतों में स्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर: दिवाली और धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों पर जहां सर्राफा बाजारों में आमतौर पर रौनक देखने को मिलती है, वहीं इस बार सोने और चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने ग्राहकों के कदम रोक दिए. महंगाई का असर इतना पड़ा कि इस साल सर्राफा बाजार में भीड़ कम और बिक्री घटती नजर आई. उदयपुर शहर के सर्राफा व्यापारी गणेश डागलिया ने बताया कि इस बार सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण ग्राहक बाजार में आने से भी हिचक रहे हैं. आमतौर पर धनतेरस और दिवाली पर लोग सोने की ज्वेलरी या चांदी के सिक्के खरीदते हैं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग रहे.
व्यापारियों ने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए चांदी के सिक्कों का वजन भी कम किया. 5 ग्राम के सिक्के को 10 ग्राम साइज में और 10 ग्राम के सिक्के को 20 ग्राम साइज में तैयार किया गया, ताकि खरीदारी आसान हो सके. इसके बावजूद बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखी.व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार दीपावली और धनतेरस पर बिक्री में करीब 75% तक की गिरावट दर्ज की गई है. जहां पहले दुकानें ग्राहकों से भरी रहती थीं,
वहीं अब केवल पूछताछ करने वाले लोग ज्यादा नजर आ रहे हैं.डागलिया ने बताया कि पहले दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती थी और ग्राहक बड़ी मात्रा में ज्वेलरी लेते थे, लेकिन इस बार लोगों ने छोटे-छोटे आइटम खरीदने तक ही खुद को सीमित कर लिया.
सर्राफा बाजार की रौनक अब पहले जैसी नहींअब जब शादी का सीजन नजदीक है, तब भी व्यापारियों को ज्यादा उम्मीद नहीं है. अगर सोने-चांदी के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो संभावना यही है कि इस बार शादियों में भी ग्राहकों का खर्च कम रहेगा. कुल मिलाकर, महंगाई की मार ने त्योहारों की चमक को फीका कर दिया है और सर्राफा बाजार की रौनक अब पहले जैसी नहीं रही.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 13:05 IST
homebusiness
दिवाली की चमक फीकी…सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों नें लोगों के उड़ाए होश