Gold prices fall due to Akshaya Tritiya, know today’s gold and silver prices – हिंदी

निशा राठौड़/ उदयपुर:- अक्षय तृतीया को लेकर सराफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. सोने की कीमतों में भी कमी आने लगी है. मंगलवार को सोने के भाव में 500 रुपए और चांदी के भाव में 800 रुपए की कमी आई है. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 71320 रुपए रही, तो वहीं चांदी का भाव 80100 रुपए रहा. 22 कैरेट सोने का भाव 65950 रुपए और 18 कैरेट चांदी का भाव 54450 रुपए रहा. सोमवार के भाव की बाद की जाए, तो सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 71800 रही, वहीं शुद्ध चांदी की कीमत 80900 रुपए रही.
अक्षय तृतीया के कारण बाजार में आई रौनकउदयपुर शहर के मोती चौहटा व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने लोकल18 को बताया कि अक्षय तृतीया के मौके की वजह से बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. वहीं सोने के भाव में भी लगातार कमी हो रही है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार सोने के भाव में 500 रुपए की गिरावट आ रही है. अक्षय तृतीया पर अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाई जा रही है. सोने की कीमत बढ़ने के बावजूद भी लोग सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- गांव की महिला बनी आत्मनिर्भर, खुद के दम पर शुरू किया ये बिजनेस, आज अन्य महिलाओं को भी दे रही रोजगार
अक्षय तृतीया के मौके पर नहीं हैं शादियांउदयपुर शहर के पोरवाल ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र पोरवाल ने Local18 को बताया कि अक्षय तृतीया के मौके इस बार शादियां नहीं हैं. लेकिन सोने की कीमतों में आ रही गिरावट के चलते लोग सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं. ग्राहक इन दिनों नई-नई डिजाइंस को पसंद कर रहे हैं. साथ ही चांदी की चीजों में भी अलग-अलग तरह की खास वैरायटी की डिमांड की जा रही है. ग्राहकों की डिमांड के अनुसार नई डिजाइन में उनके लिए गहने तैयार किए जा रहे हैं.
Tags: Gold Price Today, Local18, Rajasthan news, Silver Price Today, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 10:51 IST