Gold rates rise again in India on last day of 2022 | साल के आखिरी दिन फिर हुआ भारत में सोना महंगा, क्या अभी खरीदना रहेगा सही?
साल के आखिरी दिन फिर हुआ सोना महंगा
साल के आखिरी दिन भी भारत में सोने की कीमत बढ़ने का सिलसिला नहीं थमा है और एक बार फिर कीमत बढ़ गई है। आज शनिवार, 31 दिसंबर को सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। आज देश में सोने की कीमत में में 0.75% की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अंत में और नए साल के पहले दिन आपको देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए अब आपको 54,972 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट, Elon Musk ने वर्कर्स से कहा – चिंता की कोई बात नहीं
क्यों बढ़ रही है कीमत? एक्सपर्ट्स ने भारत में सोने की कीमत बढ़ने के 3 कारण बताए हैं। ये 3 कारण निम्नलिखित हैं।
1. कोरोना के बढ़ते मामले
एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन (China) समेत अन्य कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर भारत में सोने की कीमत पर भी पड़ रहा है। इस वजह से देश में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।
2. अमरीकी सेंट्रल बैंक की इंट्रेस्ट रेट में धीमी बढ़ोत्तरी
एक्सपर्ट्स के अनुसार अमरीका (United States) के सेंट्रल बैंक द्वारा इंट्रेस्ट रेट में धीमी बढ़ोत्तरी का असर भी भारत में सोने की कीमत पर पढ़ रहा है। देश में सोना महंगा होने का यह भी एक कारण है।
3. अमरीकी डॉलर इंडेक्स में कम हलचल
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमरीकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल कम हलचल हो रही है। इसका असर भारत में सोने की कीमत पर पढ़ रहा है और देश में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही है।
क्या अभी सोना खरीदना रहेगा सही?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमत आगे अच्छी रहने वाली है। ऐसे में सोने की कीमत की टैली को फॉलो करने से बेहतर है कीमत में गिरावट होने पर सोना खरीदने की स्ट्रेटेजी को फॉलो करना। एक्सपर्ट्स के अनुसार लोगों को इंवेस्टमेंट के नज़रिए से शॉर्ट टर्म की बजाय लॉन्ग टर्म प्लान पर फोकस करना चाहिए। ऐसे में लोगों को सोने की कीमत पर चल रहे मोमेंटम से प्रभावित न होते हुए सही स्ट्रेटेजी से काम लेना चाहिए।
ऑयल को लेकर रूस का बड़ा फैसला, प्राइस कैप वाले सभी देशो को बंद करेगा एक्सपोर्ट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर